हिन्दुजा ग्रुप की कंपनी गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। मई में कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 1400 प्रतिशत यानी ₹28 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। यह कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।
कंपनी ने अब डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। शेयरधारकों को 19 सितंबर 2025 तक शेयर रखने होंगे ताकि वे फाइनल डिविडेंड के हकदार बन सकें। यह डिविडेंड AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा।
गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स पिछले कुछ सालों में लगातार डिविडेंड दे रही है। फरवरी 2025 में इंटरिम डिविडेंड ₹20 घोषित किया गया था। इसके पहले सितंबर 2024 में फाइनल डिविडेंड ₹20 और फरवरी 2024 में इंटरिम डिविडेंड ₹16 दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Share Market Holiday Today: गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार बंद, NSE-BSE में नहीं होगी ट्रेडिंग
26 अगस्त 2025 को BSE पर कंपनी का मार्केट कैप ₹6,144.24 करोड़ था। उसी दिन कंपनी का शेयर ₹1,245.40 पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोजिंग से 0.31 प्रतिशत कम था। 52 सप्ताह में शेयर की कीमत ₹950 से ₹1,510 के बीच रही।
हाल के समय में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले दो हफ्तों में शेयर 7 प्रतिशत बढ़ा। 1, 3 और 6 महीने में क्रमशः 1, 2 और 13 प्रतिशत की बढ़त हुई। हालांकि, पिछले एक साल में शेयर 10 प्रतिशत गिरा, लेकिन पिछले 2, 3 और 5 साल में शेयर क्रमशः 119, 171 और 78 प्रतिशत बढ़ चुका है।