बाजार

GDP, PMI, ऑटो बिक्री के आंकड़े और वैश्विक रुझान तय करेंगे अगले सप्ताह बाजार की चाल

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 27, 2023 | 6:05 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को रौनक देखने को मिली। सेंसेक्स 600 से अधिक अंकों की तेजी के साथ फिर से 62 हजारी हो गया। क्या शेयर बाजार आने वाले सप्ताह में इस तेजी को बरकरार रख पाएगा। आने वाले सप्ताह में एक नए महीने की शुरुआत होगी, जिसमें निवेशकों की नजर GDP और PMI डेटा, ऑटो बिक्री, धातु कंपनियों के उत्पादन डेटा, और वैश्विक रुझान से विशेष रूप से अमेरिकी बाजारों के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी। 26 मई को समाप्त हुए सप्ताह में, बाजार ने लगभग 1 फीसदी की बढ़त हासिल की। निफ्टी 50 ने सेंसेक्स को पीछे छोड़ दिया।

शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 629.07 अंक यानी 1.02 फीसदी मजबूत होकर 62,501.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,529.83 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,911.61 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 178.20 अंक यानी 0.97 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,499.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,508.55 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,333.15 तक आया।

हालांकि, 22 मई से 26 मई के कारोबारी सप्ताह तक सेंसेक्स 588.13 अंक यानी 0.95 फीसदी उछला, इसके विपरीत निफ्टी 248.75 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ आगे निकल गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) दोनों पूरे सप्ताह लीवाल रहे। FII ने 3,230.49 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि DII ने 3,482.21 करोड़ रुपये के फ्लो के साथ विदेशी निवेशकों को पीछे छोड़ दिया।

First Published : May 27, 2023 | 6:05 PM IST