बाजार

नहीं थम रही FPI की बिकवाली, चिंता में डूबा बाजार; मिडकैप-स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट

विदेशी निवेशकों ने 4,893 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 8,066 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- January 13, 2025 | 10:53 PM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज लगातार चौथे दिन जारी रहा। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 1,048 अंक का गोता लगाकर 77,000 के नीचे आ गया जबकि निफ्टी में 345 अंक की गिरावट आई। दिसंबर तिमाही के कंपनियों के नतीजे की चिंता और अमेरिका में रोजगार के ताजा आंकड़ों के बाद निवेशक जो​खिम वाली संप​त्तियों में बिकवाली कर रहे हैं।

सेंसेक्स 1,048.90 अंक या 1.4 फीसदी गिरावट के साथ 76,330 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 346 अंक या 1.5 फीसदी गिरावट के साथ 23,086 पर बंद हुआ। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 12.6 लाख करोड़ रुपये घटकर 417 लाख करोड़ रुपये रह गया।

निफ्टी मिडकैप में 4.02 फीसदी गिरावट आई जो 4 जून, 2024 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी स्मॉलकैप 4.1 फीसदी नुकसान में रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट ऊंचे मूल्यांकन के कारण आई है। विश्लेषकों ने कहा कि अगर कंपनियों के नतीजे निराशाजनक रहे तो इन सूचकांकों में और गिरावट आ सकती है।

विदेशी निवेशकों ने 4,893 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 8,066 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published : January 13, 2025 | 10:53 PM IST