Categories: बाजार

एफपीआई ने वित्तीय, वाहन क्षेत्र में घटाया निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:51 PM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष में बैंकिंग व वित्तीय शेयरों में निवेश मेंं काफी ज्यादा कटौती की है। एफपीआई ने हर तीन डॉलर में से एक (33.1 फीसदी) का निवेश बैंंकिंग व वित्तीय शेयरों में किया था। यह अब 430 आधार अंक घटकर मार्च 2022 के आखिर में 29.1 फीसदी रह गया है। यह जानकारी एफपीआई के आंकड़ों के विश्लेषण से मिली। वित्तीय क्षेत्र में निवेश में कमी वित्त वर्ष 2022 में विदेशी निवेशकों की तरफ से हुई 17.1 अरब डॉलर की बिकवाली की पृष्ठभूमि में हुई। चूंकि एफपीआई बैंकिंग क्षेत्र में अधिकतम निवेश करते हैं, ऐसे में उन्हें पूंजी वापसी के दौर में सबसे ज्यादा मार झेलनी होती है। बैंंकिंग व वित्तीय क्षेत्र में निजी बैंक व बीमा की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022 में एफपीआई की निकासी में अधिकतम रही। इसके परिणामस्वरूप निजी बैंकों के प्रदर्शन की माप करने वाले ने तेजी से कमजोर प्रदर्शन किया। वित्त वर्ष 22 में यह महज 4 फीसदी बढ़ा जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स में 19 फीसदी की उछाल दर्ज हुई।
वित्तीय क्षेत्र के बाद वाहन, सीमेंट व निर्माण और पूंजीगत सामान अन्य क्षेत्र रहे जहां एफपीआई ने अपने निवेश में कटौती की है। वाहन क्षेत्र के प्रदर्शन की माप करने वाले ने भी कमजोर प्रदर्शन किया और वित्त वर्ष 22 में उसमें महज 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
इस बीच, तेल व गैस, बिजली और आईटी में एफपीआई का निवेश क्रमश: 200 आधार अंक, 180 आधार अंक और 100 आधार अंक बढ़ा। तेल व गैस क्षेत्र ने वित्त वर्ष 22 में 42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ उम्दा प्रदर्शन किया।   

First Published : April 15, 2022 | 11:36 PM IST