अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अनुमान से जल्द दर वृद्घि की संभावना से फंड प्रबंधक बाजारों के लिए आगामी राह को लेकर सतर्क हो गए हैं। बोफा सिक्योरिटीज द्वारा अप्रैल में कराए गए सर्वे में अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा 7 वृद्घि तक का अनुमान जताया गया, जबकि यह 4 बार वृद्घि की अनुमान व्यक्त किया गया था। इस वजह से विश्लेषकों ने इक्विटी बाजारों में तेजी पर शेयर बेचने का सुझाव दिया है।
बोफा सिक्योरिटीज में मुख्य निवेश रणनीतिकार माइकल हार्टनेट ने कहा, ‘अप्रैल का फंड मैनेजर सर्वे (एफएमएस) नकारात्मक है, क्योंकि फेडरल की आशंका से वैश्विक वृद्घि की उम्मीदें सर्वाधिक निचले स्तर पर पहुंचने का संकेत मिलता है और वॉल स्ट्रीट में स्थिरता को लेकर जोखिम ऊंचा बना हुआ है, हालांकि यह उतना मंदी वाला संकेत नहीं है, जिता कि युद्घ से पैदा हुई अनिश्चितता के समय मार्च के एफएमएस में दर्ज किया गया था। हम तेजी पर बेचें की स्थिति में बने हुए हैं।’
यह सर्वे 1 से 7 अप्रैल के बीच किया गया था और 929 अरब डॉलर की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति वाले 329 विशेषज्ञों ने इसमें हिस्सा लिया।
सर्वे के निष्कर्ष के अनुसार वैश्विक वृद्घि के अनुमान सर्वाधिक निचले स्तर पर थे और मंदी की आशंका दुनिया के निवेश समुदाय में बढ़ रही थी। अर्थव्यवस्था प्रभावित होने का अनुमान जताने वाले निवेशकों की मात्रा अप्रैल के सर्वे के अनुसार 71 प्रतिशत पर सर्वाधिक रही।
बोफा सिक्योरिटीज ने कहा है कि वैश्विक मंदी, केंद्रीय बैंकों का सतर्क रुख, मुद्रास्फीति और रूस/यूक्रेन भूराजनीतिक संकट बाजार के लिए मुख्य जोखिमों में शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप, 35 प्रतिशत एफएमएस निवेशकों का कहना है कि वे मौजूदा समय में सामान्य स्तर से कम जोखिम ले रहे हैं और यह मासिक आधार पर 6 प्रतिशत अंक कम है।
ज्यादातर निवेशकों (64 प्रतिशत) को एसऐंडपी-500 द्वारा 4,000 के स्तर से नीचे जाने और उसके बाद 5,000 का स्तर छुए जाने का अनुमान है। सर्वे के निष्कर्ष से पता चला है कि निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल का प्रयास एसऐंडपी 500 के लिए 3,637 पर शेयर बाजार में बिकवाली रोक सकता है।
बोफा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वे के अनुसार ज्यादा कारोबार तेल/जिंसों, संसाधनों और हेल्थकेयर क्षेत्रों पर ‘लॉन्ग’ से जुड़ा रहा, जबकि सबसे ज्यादा ‘शॉर्ट’ पोजीशन में बॉन्ड और उद्योग तथा डिस्क्रेशनरी जैसे चक्रीयता आधारित क्षेत्र शामिल रहे।