Categories: बाजार

आने वाले दिनों में निफ्टी में 4650 के स्तर की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:03 AM IST

उम्मीद के अनुरूप निफ्टी को 4400 का सपोर्ट लेवल मिला और यह 4500 के स्तर से ऊपर 4539.35 पर बंद  हुआ। यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि गुरुवार के कारोबारी दिवस में मंदड़ियों ने शॉर्ट कवरिंग की।


निफ्टी जून फ्यूचर के  दिन के  4375 के सबसे निचले स्तर से 4400 से ऊपर के स्तर पर वापसी करने के बाद एफ एंड ओ प्लेयर अपनी शॉर्ट पोजिशन को कवर करते देखे गए।

कारोबार की समाप्ति पर निफ्टी फ्यूचर में ओपन इंट्रेस्ट में बेहद सीमित 5,992 की बढ़त हुई, जबकि इसका ट्रेडिंग वोल्यूम 7.7 लाख था। यह कारोबारी दिवस की कवरिंग पोजिशन की ओर संकेत देता है। स्पॉट निफ्टी से  निफ्टी प्यूचर डिस्काउंट कारोबारी दिवस में 33 अंकों की ऊंचाई से 22 पाइंट पर बंद हुआ। यह इस बात का  संकेत है कि मंदड़िये शॉर्ट पोजिशन कवर कर रहे हैं।

तकनीकी विशेषज्ञों का विश्वास है कि आने वाले दिनों में  बाजार शार्ट टर्म में बॉटम में जाने के बाद निफ्टी में 100 से 150 अंकों की रैली और सेंसेक्स में 300-500 अंकों  की बढ़त देखी जा सकती है। एफ एंड ओ ऑपरेटर मोमेंटम स्टॉक में लंबी पोजिशन बनाना शुरु कर  चुके हैं, वहीं कुछ स्टॉक में प्रॉफिट भी बुक कर रहे हैं।

आरएसआई  और एमएसीडी के तकनीकी विशेषज्ञों के  डेली चार्ट और कारोबार दिवस के चार्ट जरूरत से ज्यादा बिकवाली बता रहे हैं। यह आगे 4650 के स्तर तक भी जा  सकता है। एनएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट में आज जिन 226 शेयरों पर कारोबार हुआ, उनमें से 144 कीमतों में वृध्दि होने से ओपन इंट्रेस्ट में बढ़े। 66 शेयरों में ताजा शॉट बिल्ट अप देखा गया, 16 प्रॉफिट बुक करते देखे गए।

राजेश एक्सपोर्ट, एस कुमार नेशनवाइड, आइडिया सेल्यूलर, पेंटालून रिटेल, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेस के स्टॉक फ्यूचर्स  ताजा लांग पोजिशन में 8 से 14 फीसदी पर खड़े हैं।   पूरे कारोबारी दिवस में  बैंकिंग के शेयरों में खरीद फरोख्त बनी रही। इससे कारोबार की शुरुआत में कमजोर  नजर आ रहे सूचकांक की स्थिति में सुधार हुआ।

ज्ञातव्य है कि रेपो रेट के दबाव में आज के कारोबार के पहले  घंटे में बैंकिंग सूचकांक 4 फीसदी गिर गया था। इसमें औद्योगिक उत्पादन की दर सात प्रतिशत होने का भी फायदा मिला।

First Published : June 12, 2008 | 10:05 PM IST