बाजार

Ex-date: डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू! कल एक्स-डेट पर होंगे ये 4 बड़े शेयर, जानें पूरी जानकारी

इन कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू जैसे खास कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- December 20, 2024 | 6:43 PM IST

शेयर बाजार में 20 दिसंबर 2024 को कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। इनमें भारत सीट्स, लिंक, मेगा कॉर्प और सचेता मेटल्स जैसे नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू जैसे खास कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणाएं की हैं।

एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे।

अगर आप निवेश के जरिए डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू जैसे लाभ लेना चाहते हैं, तो ये कंपनियां और उनके कॉर्पोरेट एक्शन पर जरूर ध्यान दें।

Also Read: Ex-date: डिविडेंड, बोनस और राइट्स इश्यू! वेदांत, मझगांव डॉक समेत ये 6 स्टॉक 23 दिसंबर से होंगे एक्स डेट पर

सचेता मेटल्स:

कंपनी ने 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह डिविडेंड प्रति शेयर ₹0.05 है जो कंपनी की चुकता शेयर पूंजी का 2.5% है। कंपनी ने डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 21 दिसंबर 2024 तय की है।

लिंक:

लिंक के शेयर 20 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने दो बड़े कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की है:

शेयर स्प्लिट: ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5 फेस वैल्यू के दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा।
बोनस इश्यू: हर 1 शेयर के लिए 1 बोनस शेयर (1:1) दिया जाएगा।
इन दोनों कॉर्पोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट 20 दिसंबर 2024 रखी गई है।

भारत सीट्स:

कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है, यानी हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। इसकी एक्स-डेट 20 दिसंबर 2024 है।

मेगा कॉर्प:

एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी के बोर्ड ने 10 करोड़ इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। इन शेयरों की फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर होगी और इन्हें ₹1 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किया जाएगा। कुल इश्यू राशि ₹10 करोड़ होगी। इसके तहत, हर 1 मौजूदा इक्विटी शेयर के बदले 1 राइट्स शेयर पेश किया जाएगा। इस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 20 दिसंबर 2024 तय की गई है।

First Published : December 19, 2024 | 11:58 AM IST