बाजार

इक्विरस वेल्थ का AUM 10,000 करोड़ रुपये के पार

कंपनी ने कहा कि उसने 2028 तक एयूएम 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 11, 2024 | 9:50 PM IST

परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी इक्विरस वेल्थ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी हैं। कंपनी ने इसके साथ 2028 तक इसे 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इक्विरस वेल्थ ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी ने केवल 18 माह में यह उपलब्धि हासिल की है। इसका कारण उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) और बड़े निवेशकों की विविध जरूरतों को पूरा करने वाले निवेश समाधानों की पेशकश है।

कंपनी ने कहा कि उसने 2028 तक एयूएम 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी अपने समूह निवेश बैंकिंग और इक्विटी अनुसंधान विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए ग्राहक के निवेश लक्ष्यों और जोखिम लेने की क्षमता के अनुरूप नवीन निवेश उत्पादों की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इक्विरस वेल्थ के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अभिजीत भावे ने कहा, 10,000 करोड़ रुपये का एयूएम लक्ष्य हासिल करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह उल्लेखनीय वृद्धि निवेशकों की जरूरतों के अनुसार उत्पादों की पेशकश और हमारे मूल्यवान ग्राहकों के भरोसे को दर्शाती है।

First Published : December 11, 2024 | 9:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)