बाजार

इस वजह से 4 फीसदी टूटा Whirlpool का शेयर, 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब

Whirlpool इंडिया की प्रमोटर कंपनी इस सप्ताह ब्लॉक डील के माध्यम से अपनी भारतीय यूनिट में 24 फीसदी हिस्सेदारी 45.1 करोड़ डॉलर में बेचने की योजना पर काम कर रही है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 20, 2024 | 4:57 PM IST

Whirlpool India Share Price: घरेलू उपकरण निर्माता व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों पर कल रात (19 फरवरी) आई ब्लॉक डील की खबर का दबाव देखा गया। मंगलवार यानी 20 फरवरी के इंट्रा डे ट्रेड में व्हर्लपूल इंडिया के शेयर, BSE पर एक समय 4 फीसदी तक टूटकर 1,271 रुपये पर आ गए थे। कारोबार के अंत में शेयर 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1287.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। व्हर्लपूल इंडिया के शेयर 23 फरवरी, 2023 को छुए गए अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,256.60 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

Whirlpool की पैरेंट कंपनी ब्लॉक डील में बेचेगी 24 फीसदी हिस्सेदारी

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हर्लपूल इंडिया की प्रमोटर कंपनी व्हर्लपूल मॉरीशस इस सप्ताह ब्लॉक डील के माध्यम से अपनी भारतीय यूनिट में 24 फीसदी हिस्सेदारी 45.1 करोड़ डॉलर में बेचने की योजना पर काम कर रही है। रॉयटर्स  ने इस ब्लॉक डील से संबंधित टर्म शीट देखी है। व्हर्लपूल इंडिया में इसकी पैरेट कंपनी की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

व्हर्लपूल की पैरेंट कंपनी ने 1230 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है, जो सोमवार के इसके समापन मूल्य से 7.6 फीसदी कम है। इसका लक्ष्य बुधवार तक सौदा पूरा करने का है।

Also read: Whirlpool ब्लॉक डील में अपनी भारतीय यूनिट में बेचेगी 24 फीसदी हिस्सेदारी

कर्ज कम करने के लिए Whirlpool बेच रही हिस्सेदारी

व्हर्लपूल ने नवंबर में एक अमेरिकी फाइलिंग में कहा था कि उसने कर्ज कम करने के लिए हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कीमतों के दबाव का सामना करने के कारण सितंबर के अंत तक तीन महीनों में कंपनी का मुनाफा लगातार पांचवीं तिमाही में गिर गया।

टर्म शीट में दिखाया गया है कि गोल्डमैन सैक्स सौदे पर व्हर्लपूल मॉरीशस को सलाह दे रहा है। गोल्डमैन और व्हर्लपूल मॉरीशस दोनों ने इस संबंध में रॉयटर्स के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

Whirlpool के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार

कंपनी भारत को विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार और अपनी विकास रणनीति के अभिन्न अंग के रूप में देखती रही है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में, व्हर्लपूल इंडिया का ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू 1,535.7 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 17.9 फीसदी ज्यादा है। इसका नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 29.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिटा 62.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 42.5 फीसदी ज्यादा है।

First Published : February 20, 2024 | 4:57 PM IST