अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी से बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को भी कमजोर होकर बंद हुए। रियल्टी, मेटल और बैंकिंग के शेयरों में गिरावट रही जबकि दिग्गज शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज शार्ट कवरिंग के चलते मजबूत होकर बंद हुआ।
निफ्टी तीन दिसंबर के बाद पहली बार 2700 के स्तर से नीचे बंद हुआ है जबकि निफ्टी वायदा स्पॉट की तुलना में डिस्काउंट पर बंद हुआ है जो संकेत है कि शार्ट पोजीशन अभी जारी रहेगी।
टेक्निकल एनेलिस्टों के मुताबिक मंगलवार को जब बाजार फिर खुलेगा तो और करेक्शन आ सकता है। सूचकांक पिछले कुछ दिनों से निचले टॉप और बॉटम बना रहे हैं जो मंदी का संकेत है। लिहाजा मौजूदा स्तरों से अभी और गिरावट देखी जा सकती है।
जेएम फाइनेंस के टेक्निकल एनेलिस्ट के मुताबिक सेंसेक्स में 9000 और निफ्टी में 2750 के स्तर पर तगड़ा रेसिस्टेंस है। लिहाजा निकट भविष्य में इन स्तरों को तोड़ना आसान नहीं होगा।
पिछले कुछ हफ्तों में करीब करीब हर दिन वायदा सेगमेंट में किसी एक बड़े शेयर ने तगड़ी गिरावट देखी है जिससे साफ है कि बाजार में मंदड़ियों की तगड़ी पकड़ है।
निफ्टी जनवरी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 31.1 लाख शेयर कम हुए हैं जबकि स्पॉट की तुलना में इसका डिस्काउंट 23 अंकों का रहा है। फरवरी में ओपन इंटरेस्ट 39.9 लाख शेयरों से बढ़ा है जबकि जनवरी की तुलना में इसका डिस्काउंट तीन से बढ़कर सात अंक हो गया है।
इससे साफ है कि वायदा कारोबारी जनवरी में लांग पोजीशन खत्म कर रहे हैं और फरवरी में शार्ट पोजीशन बना रहे हैं। 2600 के कॉल में ओपन इंटरेस्ट का बिल्डअप देखा गया है ।
जबकि 2700 के कॉल ऑप्शंस में लांग पोजीशन खत्म हुई हैं। इससे साफ है कि कारोबारी निफ्टी के इस महीने की सीरीज में 2600-2700 के बीच सेटल होने की उम्मीद कर रहे हैं।
फरवरी के 2500 के पुट सौदों में 103 रुपए के औसत प्रीमियम पर ओपन इंटरेस्ट 642,150 शेयरों से बढ़ा है जो संकेत है कि निफ्टी फरवरी सीरीज में किसी समय अक्टूबर की गिरावट फिर से छू सकता है।