बाजार

Dividend Stocks Alert: 27 से 31 जनवरी के बीच अपने निवेशकों को डिविडेंड देंगी ये 22 कंपनियां, पढ़ें डिटेल्स

Dividend Stocks Alert: विप्रो, कोफोर्ज, BPCL और HUDCO समेत 22 कंपनियां देंगी डिविडेंड, जानें एक्स-डिविडेंड डेट, राशि और बाकी डिटेल्स

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- January 25, 2025 | 11:43 AM IST

शेयर बाजार में अगले हफ्ते डिविडेंड की बाढ़ आने वाली है, जहां 22 बड़ी और नामी कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने के लिए तैयार हैं। यह मौका उन निवेशकों के लिए खास है, जो कंपनियों के मुनाफे में हिस्सेदारी पाना चाहते हैं। विप्रो, एमपीएस, कोफोर्ज, केईआई इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL), हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO), टोरेंट फार्मा, सीमेंस और एक्सेल्या सॉल्यूशन्स जैसी कंपनियां अगले कुछ दिनों में अपनी एक्स-डिविडेंड डेट पर जा रही हैं।

यहां हम आपको सभी कंपनियों का पूरा ब्यौरा दे रहे हैं, जिसमें एक्स-डिविडेंड डेट, डिविडेंड की राशि और अन्य जरूरी जानकारी शामिल है।

डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट:

केईआई इंडस्ट्रीज

एक्स-डिविडेंड डेट: 27 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 4 रुपये प्रति शेयर

तनला प्लेटफॉर्म्स

एक्स-डिविडेंड डेट: 27 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 6 रुपये प्रति शेयर

मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस

एक्स-डिविडेंड डेट: 28 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 0.01 रुपये प्रति शेयर

टिप्स म्यूजिक

एक्स-डिविडेंड डेट: 28 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 3 रुपये प्रति शेयर

वेंड्ट (इंडिया)

एक्स-डिविडेंड डेट: 28 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 30 रुपये प्रति शेयर

विप्रो

एक्स-डिविडेंड डेट: 28 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 6 रुपये प्रति शेयर

जेंसार टेक्नोलॉजीज

एक्स-डिविडेंड डेट: 28 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 2 रुपये प्रति शेयर

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL)

एक्स-डिविडेंड डेट: 29 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 5 रुपये प्रति शेयर

MPS

एक्स-डिविडेंड डेट: 29 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 33 रुपये प्रति शेयर

एक्सेल्या सॉल्यूशन्स इंडिया

एक्स-डिविडेंड डेट: 30 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 50 रुपये प्रति शेयर

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज

एक्स-डिविडेंड डेट: 30 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: घोषित नहीं

कोफोर्ज

एक्स-डिविडेंड डेट: 30 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 19 रुपये प्रति शेयर

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO)

एक्स-डिविडेंड डेट: 30 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 2.05 रुपये प्रति शेयर

सीमेंस (Siemens)

एक्स-डिविडेंड डेट: 30 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 12 रुपये प्रति शेयर

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

एक्स-डिविडेंड डेट: 30 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: घोषित नहीं

कोल इंडिया

एक्स-डिविडेंड डेट: 31 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: घोषित नहीं

एमराल्ड फाइनेंस

एक्स-डिविडेंड डेट: 31 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 0.06 रुपये प्रति शेयर

गॉथी प्लास्कॉन (इंडिया)

एक्स-डिविडेंड डेट: 31 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: घोषित नहीं

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX)

एक्स-डिविडेंड डेट: 31 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: घोषित नहीं

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स

एक्स-डिविडेंड डेट: 31 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: 20 रुपये प्रति शेयर

रूट मोबाइल

एक्स-डिविडेंड डेट: 31 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: घोषित नहीं

टोरेंट फार्मास्युटिकल्स

एक्स-डिविडेंड डेट: 31 जनवरी 2025
डिविडेंड की राशि: घोषित नहीं

एक्स-डिविडेंड डेट क्यों है खास?

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड या अन्य लाभ नहीं मिलता। अगर आप किसी कंपनी के डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको एक्स-डिविडेंड डेट से पहले ही उस कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। रिकॉर्ड डेट पर कंपनी अपने शेयरधारकों की लिस्ट तैयार करती है, ताकि यह तय किया जा सके कि किसे डिविडेंड मिलेगा।

निवेशकों के लिए यह सही समय है कि वे इन कंपनियों के डिविडेंड लाभ का फायदा उठाने के लिए अपनी रणनीति बनाएं। सही जानकारी और समय पर फैसला आपके निवेश को और मजबूत बना सकता है।

First Published : January 25, 2025 | 11:26 AM IST