बाजार

कमजोर बाजार के बावजूद, Jubilant Industries के शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई छुई!

20% अपर सर्किट के साथ, Jubilant Industries के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया!

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 14, 2024 | 4:40 PM IST

बुधवार को कमजोर बाजार के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Jubilant Industries के शेयर 875.4 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। एक्सचेंज पर स्टॉक में 20% का अपर सर्किट भी लगा। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित होकर, पिछले तीन कारोबारी दिनों में 45% की तेज वृद्धि के बाद यह बड़ा उछाल देखने को मिला है।

किस तरह के प्रोडक्ट बनाती है Jubilant Industries?

स्पेशियलटी केमिकल कंपनी, Jubilant Industries अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JACPL) के माध्यम से मुख्य रूप से कृषि प्रोडक्ट और परफॉरमेंस पॉलिमर का उत्पादन करती है।

इसके कृषि उत्पाद सेगमेंट में सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP)और परफॉरमेंस पॉलिमर सेगमेंट में लकड़ी के गोंद वाले और फिनिश जैसे उपभोक्ता उत्पाद, साथ ही विनाइल पाइरीडीन (VP) लेटेक्स और खाद्य पॉलिमर जैसे विशेष पॉलिमर शामिल हैं।

Also Read: M&M Q3 Results: स्कॉर्पियो बनाने वाली कंपनी को हुआ 2,658 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, शेयरों में भी उछाल

कैसा रहा Q3FY24 में कंपनी का कारोबार?

बाजार की कठिन परिस्थितियों के बावजूद, Jubilant Industries के पास B2C और B2B दोनों ग्राहकों को सेवा प्रदान करने वाला एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो है। Q3FY24 में, कंपनी ने अपने समेकित EBITDA में सालाना 32% की बड़ी वृद्धि के साथ 267 करोड़ रुपये कमाए।

इसके अतिरिक्त, मार्जिन में बड़ा सुधार हुआ, जो पिछले साल के 5.8% से 333 आधार अंक बढ़कर 9.1% हो गया। हालांकि, इसी अवधि में शुद्ध बिक्री 16% घटकर 2,925 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी के गोंद खंड में अच्छी वृद्धि हुई, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और कम रॉ मटेरियल लागत के कारण मुनाफा बढ़ा। लेकिन कम मांग और अन्य उर्वरकों की अधिक उपलब्धता के कारण खेती के प्रोडक्ट से कम कमाई हुई। उन्होंने कहा कि सब्सिडी में कटौती से कंपनी का उत्पाद एसएसपी अन्य उर्वरकों की तुलना में महंगा हो गया है।

Also Read: PSU शेयरों में उतार-चढ़ाव: क्या निवेश करना चाहिए? जानें एक्सपर्ट्स की राय

जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का डिमर्जर प्लान क्या है?

JACPL के निदेशक मंडल ने एक पुनर्गठन योजना के लिए प्रारंभिक मंजूरी दे दी है, जिसमें इसके कृषि प्रोडक्ट और सल्फ्यूरिक एसिड बिजनेस को एक नई कंपनी में बांटना शामिल है। इस कदम का उद्देश्य परफॉरमेंस पॉलिमर बिजनेस, विशेष रूप से गोंद वाले सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करना और स्थायी विकास के लिए अन्य कृषि प्रोडक्ट में विस्तार करना है।

वर्तमान में, SSP मुख्य उत्पाद है, लेकिन कंपनी अभी भी SSP पर ध्यान केंद्रित करते हुए एग्री न्यूट्रिएंट और एग्रो केमिकल जैसे अन्य कृषि प्रोडक्ट में विस्तार करने की योजना बना रही है। इस डीमर्जर से कंपनी को अपने कृषि बिजनेस पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।

निवेशक कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और रणनीतिक योजनाओं के कारण Jubilant Industries के हालिया शेयर मूल्य में वृद्धि को लेकर आशावादी हैं। कंपनी अपने परफॉरमेंस पॉलिमर व्यवसाय को बढ़ावा देने और लॉन्गटर्म ग्रोथ के लिए कृषि उत्पादों की अपनी सीरीज का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

First Published : February 14, 2024 | 4:40 PM IST