बाजार

Closing Bell: झूम उठा शेयर बाजार, Sensex ने लगाई 556 अंकों की छलांग, Nifty 18,250 के पार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 04, 2023 | 4:58 PM IST

वैश्विक बाजारों (Global Market) से मिले- जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन झूम उठा। घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) ने 556 अंको की छलांग लगाई और 61,749.25 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में 166 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,255.80 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 फीसदी मजबूत होकर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,797.91 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,119.56 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 165.95 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,255.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,267.45 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,066.70 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, HDFC, HDFC Bank, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा बजाज फाइनैंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.43 फीसदी तक चढ़े।

Also Read: Manappuram Finance के कई परिसरों पर ईडी की छापेमारी, छानबीन की खबरों के बाद शेयर 12 प्रतिशत लुढ़का

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, ITC और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.98 फीसदी तक गिर गए।

First Published : May 4, 2023 | 4:03 PM IST