बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, Sensex 114 अंक चढ़ा, Nifty 22,400 के पार

Stock Market: टेक महिंद्रा, TCS, इंफोसिस, HCL टेक और विप्रो सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। इनमें 0.4 प्रतिशत से 1.3 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 24, 2024 | 5:13 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रुझानों के बीच मेटल शेयरों और जिंस शेयरों में तेजी के दम पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। हालांकि रिलायंस और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों में बिकवाली के दबाव के चलते इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने अपनी आधे से ज्यादा बढ़त गंवा दी।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 114 अंक मजूबत हुआ। वहीं निफ्टी में 34 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 114.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 73,852.94 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल कर फिर से 74,000 के लेवल के पार निकल गया था। सेंसेक्स में आज 73,788.61 और 74,121.61 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 34.40 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,402.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,384.00 और 22,476.45 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: इंडस टावर्स में वोडाफोन की हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी Airtel, मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

Top Gainers

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं।

Top Losers

दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के अधिकांश बाजार चढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत गिरकर 88.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 3,044.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। मंगलवार को सेंसेक्स 89.83 अंक बढ़कर 73,738.45 और निफ्टी 31.60 अंक की बढ़त के साथ 22,368 अंक पर बंद हुआ था।

Also read: भारतीय IT सेक्टर में लगातार दूसरे साल रेवेन्यू वृद्धि में कमी: क्रिसिल

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए थे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 अंक से ज्यादा की तेजी के बाद 89.83 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 पर बंद हुआ था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी अपने शुरुआती बढ़त को कम करते हुए 31.60 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 22,368 पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : April 24, 2024 | 3:52 PM IST