Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुख के बीच निवेशकों ने मेटल, बैंकिंग और फाइनैंशियल शेयरों में बिकवाली की। प्रतिभूति लेनदेन कर (securities transaction tax) और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (short-term capital gains tax) में बढ़ोतरी के बाद भारी विदेशी फंड निकासी ने भी बाजार की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव डाला।
इंट्रा-डे ट्रेड में भारी गिरावट के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो में तेजी के दम पर कुछ हद तक अपनी खोई हुई बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा और 109.08 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 671 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 79,477.83 पर पहुंच गया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 7.40 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 202.7 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 24,210.80 पर आ गया था।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, ICICI बैंक, टाइटन और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, ITC, JSW स्टील, SBI, भारती एयरटेल, HUL, टेक महिंद्रा, रिलायंस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, NTPC और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, L&T, सन फार्मा, कोटक बैंक और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनैंस, TCS, HCL टेक, अदाणी पोर्ट्स, M&M, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे।
Also read: Canara Bank Q1 Results: बैंक का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 10% बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पहुंचा
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए।
यूरोपीय बाजार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत गिरकर 80.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 5,130.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स (Sensex) 280.16 अंकों की गिरावट के साथ 80,148.88 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty-50 65.55 अंकों की गिरावट के बाद 24,450 के लेवल से नीचे आकर 24,413.50 पर बंद हुआ था।