facebookmetapixel
सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमके

Closing Bell: गुलजार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 355 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,100 के पार 

Last Updated- March 17, 2023 | 5:22 PM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह
Creative Commons license

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 355 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 114 अंकों की बढ़त के साथ 17,100 के पार निकल गया। बीएसई मिडकैप 0.29 फीसदी, जबकि स्मॉलकैप 0.69 फीसदी चढ़ गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 फीसदी मजबूत होकर 57,989.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 58,178.94 तक गया और नीचे में 57,503.90 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.67 फीसदी चढ़ा। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,100.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,145.80 तक गया और नीचे में 16,958.15 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, कोटक बैंक और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.58 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा आईसीआईसीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। आईटीसी, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान आईटीसी के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.51 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। दिन में कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार लाभ में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 75.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 82.58 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 282.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published - March 17, 2023 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट