facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

Closing Bell: शेयर बाजार की रिकॉर्ड ब्रेकिंग तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex फिसलकर 80 हजार के नीचे आया

Stock Market: निफ्टी 22 अंक चढ़कर 24,324 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, HDFC बैंक का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का  

Last Updated- July 05, 2024 | 5:39 PM IST
Culver Max

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में दो दिन से जारी रिकॉर्ड ब्रेकिंग तेजी पर आज ब्रेक लग गया। HDFC बैंक, टाइटन, टाटा स्टील और M&M के शेयरों में बिकवाली के कारण शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 53.07 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 79,996.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 79,478.96 और 80,149.87 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 21.70 अंक यानी 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त देखी गई। निफ्टी दिन के अंत में 24,323.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,168.85 और 24,363.00 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, SBI, NTPC, HUL और L&T सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे। इसके अलावा, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, ITC, JSW स्टील, सन फार्मा, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एक्सिस, मारुति, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक भी लाभ में रहे।

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, M&M और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, HCL टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स और इंफोसिस नुकसान में रहे।

Also read: Motilal Defence Fund ने जुटाए 1676 करोड़ रुपये, लेकिन क्या इसमें निवेश करना सही होगा?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “घरेलू बाजार में मिले-जुले रुझान के साथ कारोबार हुआ, जिसमें बैंक क्षेत्र का दबदबा रहा। जून तिमाही में शीर्ष बैंकों की जमा वृद्धि में तिमाही आधार पर गिरावट आने से चिंता और बढ़ गई।’’

नायर ने कहा कि मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया और संबंधित बीएसई सूचकांकों ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ।

एशिया के अन्य बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को बाजार बंद रहे।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को शुद्ध रुप से 25.67 अरब डॉलर के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (DIIs) 23.75 अरब डॉलर के शेयर बेचे।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को बेंचमार्क सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के लेवल के पार बंद हुआ था। सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 80,049.67 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 17.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,304.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - July 5, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट