facebookmetapixel
कानून व्यवस्था से कारोबार तक: योगी के नेतृत्व में निवेश का हब बना UP, अर्थव्यवस्था ने पकड़ी तेज रफ्तारUPPTCL का फ्यूचर रोडमैप: ग्रीन एनर्जी, डिजिटल ग्रिड और मजबूत ट्रांसमिशन नेटवर्क पर फोकसआबकारी से अर्थव्यवस्था तक: योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व आर्थिक कायाकल्पचहुंमुखी विकास की रफ्तार: योगी सरकार के नेतृत्व में 1 ट्रिलियन डॉलर की ओर उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में आ रहे निवेश में बढ़ी एफडीआई और फॉर्च्यून 500 कंपनियों की हिस्सेदारीYear Ender: शुभांशु शुक्ला, जोहरान ममदानी से मिग-21 तक; फलक पर चमके नए नाम तो कुछ का आखिरी सलामYear Ender 2025: हाइब्रिड कैटेगरी में मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स का जलवा, टॉप-5 फंड्स ने दिया 25% तक रिटर्नShare Market: सेंसेक्स 346 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला; FII बिकवाली से बाजार कमजोरनिवेशक पैसा रखें तैयार! चार कंपनियों को SEBI से IPO की मंजूरी, ₹1400 करोड़ से ज्यादा जुटाने की तैयारीसिर्फ ₹1,850 में हवाई सफर! एयर इंडिया एक्सप्रेस की पे-डे सेल शुरू, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर भारी छूट

Closing Bell: बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 445 अंक मजबूत, निफ्टी 17,100 के पार

Last Updated- March 21, 2023 | 5:09 PM IST
Sensex can hit 100,000 2026
Creative Commons license

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और BSE सेंसेक्स 445 अंक से अधिक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख तथा सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 445.73 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 58,074.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 504.38 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 119.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17,107.50 अंक पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 3.11 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाइटन, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमुख रूप से तेजी रही।

Top Losers

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी चढ़कर 74.27 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 2,545.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published - March 21, 2023 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट