Categories: बाजार

वैश्विक सूचकांक में फेरबदल से बढ़ेगा निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:57 AM IST

कई देसी शेयरों को अगले हफ्तों में एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों से निवेश हासिल हो सकता है क्योंंकि उनके अंतनिर्हित सूचकांकों को दोबारा संतुलित किया जा रहा है।
एफटीएसई ग्लोबल इक्विटी इंडेक्स सीरीज ने पिछले हफ्ते अपने सूचकांकों में बदलाव किया, जो 19 मार्च से प्रभावी होगा। एडलवाइस के अभिलाष पगारिया के विश्लेषण के मुताबिक, भारती एयरटेल (6.5 करोड़ डॉलर निवेश), एलऐंडटी (5.4 करोड़ डॉलर) और टीसीएस (4.6 करोड़ डॉलर) समेत आठ शेयरों की खरीद पैसिव फंडों की तरफ से होने की संभावना है क्योंकि उनका भारांक बढ़ा है। इस बीच, अपोलो हॉस्पिटल्स (7.9 करोड़ डॉलर), हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (4 करोड़ डॉलर) और अदाणी टोटाल गैस (3.8 करोड़ डॉलर) समेत पांच अन्य शेयरों में खरीदारी हो सकती है क्योंकि उन्हें एफटीएसई ऑल वल्र्ड (लार्ज कैप व मिड कैप) इंडेक्स में शामिल किया गया है। बाजार में बिकवाली के बावजूद ये सभी शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। पगारिया का अनुमान है कि एफटीएसई के दोबारा संतुलन से कुल मिलाकर देसी इक्विटी में 80 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश आ सकता है।
इस बीच, उन्होंने कहा कि एमएससीआई ने इस महीने दोबारा संतुलन की घोषणा की थी, जो शुक्रवार को होने की संभावना है और इससे 25 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। 

First Published : February 22, 2021 | 11:40 PM IST