facebookmetapixel
1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरी

धक्के खा रहे हैं बाइबैक ऑफर

Last Updated- December 07, 2022 | 5:41 PM IST

प्रीमियम पर शेयरों के बाइबैक की घोषणाओं केबावजूद शेयरों में कोई चमक नहीं दिख रही है। जिन शेयरों के बाइबैक अभी चल रहे हैं बाजार में उनकी हालत खराब है और वो बाइबैक के ऐलान के बाद से ही गिरावट के दौर में हैं। 


अमूमन होता है यह है कि जब शेयरों के  बाइबैक की घोषणा होती है तब शयरों की कीमतों में उछाल आ जाता है लेकिन बाइबैक शुरू होने केबाद ठीक इसकेविपरीत शेयरों की कीमतों में खासी गिरावट देखने को मिली है।

ग्रेट ऑफशोर और गोल्डीयम इंटरनेशल के शेयरों की कीमतों में काफी गिरावट आई है और यह 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52 सप्प्ताह के अब तक के न्यूनतम स्तर के नजदीक पहुंच गए हैं। सिर्फ एसआरएफ को छोड़कर जिसके कि शेयरों में 19 प्रतिशत का उछाल आया है, के अलावा अन्य कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का बाइबैक जब से शुरू हुआ है तबसे इसके शेयर में 10.33 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 1067.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एंजल ब्रोकिंग के शोध प्रमुख हितेश अग्रवाल का कहना है कि शेयरों के बाइबैक के बाद शेयरों की कीमतों में गिरावट होना तर्कसंगत नहीं लगता है।

उन्होंने कहा कि जब शेयरों का बाइबैक मौजूदा बाजार की कीमतों की अपेक्षा डिस्काउंट पर मिलता है तब शेयरों की कीमतों में करेक्शन होने की संभावना होती है और बाइबैक की घोषणा केबाद शेयरों की कीमतों में तेजी से उछाल आता है क्योंकि बाइबैक की प्रक्रिया ईपीएस के साथ ही होती है।

अग्रवाल ने आगे कहा कि बाइबैक से पहले बहुत सारी प्रक्रियाएं होती हैं और ऐसे समय में विश्लेषक अपने अर्निंग्स में सुधार करने की कोशिश करते हैं। कंपनियां ज्यादातर उस समय बाइबैक की घोषणाएं करती हैं जब उनके पास कैश अत्यधिक होता है और व्यापार पर अपना नियंत्रण बढाने के लिए लोगों की हिस्सेदारी कम करने का प्रयास करती हैं।

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जरूरत से ज्यादा कैश होने से पूंजी पर होनेवाली लागत में बढ़ोतरी होती है। अगर किसी कंपनी के पास आवश्कयता से अधिक कैश होता है तो उस स्थिति में कंपनियों का खर्च अधिक बढ़ जाता है और इस कारण से कंपनियां बाइबैक का फैसला करती हैं। इस बाबत एक इन्वेस्टमेंट बैंकर का कहना है कि शेयरों केबाइबैक के फैसले से कंपनियों को निकट भविष्य में जरूर फायदा होता है लेकिन अंतिम परिणाम इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी का आधार कितना मजबूत है।

उन्होंने आगे कहा कि एएनजी ऑटो का उदाहरण पूरे सेक्टर केलिए एक नकारात्मक छवि पेश करता है। कभी-कभी जब कि सी कंपनी के शेयरों का मूल्य लंबे अंतराल के लिए अपेक्षाकृत कम होता है तो उस स्थिति में कंपनी बड़े शेयरधारकों को कुछ प्रीमियम देकर उनका नियंत्रण समाप्त कर देती है। हाल में ही रियल इस्टेट की बड़ी कंपनियों में से एक डीएलएफ ने अपने शेयरों केबाइबैक की घोषणा कर डाली जब पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर का मूल्य 70 प्रतिशत से तक नीचे पहुंच गया।

थॉमसन रॉयटर्स के एक आंकड़े के अनुसार शेयरों के बाइबैक में साल-दर-साल के हिसाब से 440 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह एक साल पहले के20.71 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1,11.84 करोड़ डॉलर के स्तर तक पहुंच गया है। इस साल की सबसे बडी बाइबैक की घोषणा रिलायंस एनर्जी ने की जब कंपनी ने 8859.89 लाख डॉलर मूल्य के शेयरों को बाइबैक करने का फैसला किया।

First Published - August 19, 2008 | 12:01 AM IST

संबंधित पोस्ट