BSE Bankex Expiry: अगले कारोबारी सत्र से BSE का बड़ा बदलाव लागू हो जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने बैंकिंग इंडेक्स एक्सपायरी के दिन में बदलाव का ऐलान किया था जो कि अगले हफ्ते यानी सोमवार 16 अक्टूबर से प्रभावी हो रहा है। अब शुक्रवार की जगह सोमवार को बैंकिंग इंडेक्स की एक्सपायरी होगी। जो कॉन्ट्रैक्ट पहले हो चुके हैं, उसकी एक्सपायरी आज ही यानी 13 अक्टूबर शुक्रवार को ही हो जाएगी।
S&P BSE ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया था कि सोमवार, 16 अक्टूबर से नई एक्सपायरी लागू हो जाएगी। सर्कुलर के मुताबिक, सभी मौजूदा बैंकेंक्स कॉन्ट्रैक्ट्स जिनकी एक्सपायरी शुक्रवार की है, वो 13 अक्टूबर, 2023 को एक्सपायरी हो जाएंगे और 16 अक्टूबर, 2023 से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
सोमवार की एक्सपायरी वाले सभी नए बैंकेक्स कॉन्ट्रैक्ट्स 13 अक्टूबर, 2023 को जेनरेट होंगे और 16 अक्टूबर, 2023 से इनमें ट्रेडिंग होगी।
ये भी पढ़ें- RBI ने कॉल मनी मार्केट में ई-रुपी का परीक्षण शुरू किया
एक्सचेंज ने साफ किया है कि अगर एक्सपायरी वाले दिन कोई पब्लिक हॉलीडे यानी सार्वजनिक अवकाश होता है तो इसके पिछले वाले सेशन को एक्सपायरी का दिन माना जाएगा। S&P BSE ने बताया कि बैंकेक्स की एक्सपायरी को बदलने का फैसला मार्केट से जुड़े सभी प्रतिभागियों से मिले फीडबैक के आधार पर लिया गया है।
सोमवार – निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट, BSE बैंकेक्स
मंगलवार – निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज
बुधवार – बैंक निफ्टी
गुरुवार – निफ्टी 50
शुक्रवार – सेंसेक्स
ये भी पढ़ें- Committed Cargo Care IPO Allotment: आज होगा अलॉटमेंट, जानें स्टेप बाय स्टेप चेक करने का तरीका
S&P BSE BANKEX में शामिल 10 स्टॉक्स में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा हैं। इसके अलावा AU स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं. प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक भी इस इंडेक्स में शामिल है।