कमिटेड कार्गो केयर (Committed Cargo Care IPO) आईपीओ की आवंटन तिथि आज यानी शुक्रवार, 13 अक्टूबर तय की गई है। जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल, जो कि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, में कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं।
निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि आवंटन के आधार पर उन्हें कितने शेयर अलॉट हुए हैं। जिन व्यक्तियों को शेयर नहीं दिए गए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार, 16 अक्टूबर से शुरू होगी और जिन्हें आवंटित किया गया है, उन्हें उनके शेयर मंगलवार, 17 अक्टूबर को डीमैट खातों में प्राप्त होंगे।
NSE SME पर कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 18 अक्टूबर तय की गई है। आगर आपने भी इस आईपीओ में पैसे लगाए थे- तो आइए जानते हैं कि अलॉटमेंट स्टेटस को कैसे चेक करें।
यदि आपने कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो आप आईपीओ रजिस्ट्रार, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर तुरंत अपने कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं।
आप इस लिंक पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं – https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html
आइए जानें पूरा प्रोसेस, स्टेप बाय स्टेप
स्टेप 1
सीधे बिगशेयर लिंक पर लॉगिन करें – https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html
चरण दो
कंपनी नाम में “कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ” चुनें।
चरण 3
‘आवेदन संख्या/सीएएफ संख्या या लाभार्थी आईडी या पैन नंबर’ चुनें।
चरण 4
‘खोजें’ पर क्लिक करें
इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Plaza Wires का IPO 53% की बढ़त के साथ लिस्ट, शेयर 54 से बढ़कर 84 रुपये पर पहुंचा
Committed Cargo Care Limited IPO GMP
कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ आज ग्रे मार्केट प्रीमियम +10 पर है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, कमिटेड कार्गो केयर शेयर की कीमत शुक्रवार को ग्रे मार्केट में ₹10 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी।
आईपीओ मूल्य बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, कमिटेड कार्गो केयर शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹87 प्रति शेयर थी, जो आईपीओ कीमत ₹77 से 12.99% अधिक है।
ये भी पढ़ें- Goyal Salt IPO Listing: नमक कंपनी की धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को मिला 242 फीसदी का लिस्टिंग गेन
(एक्सपर्ट्स सलाह देते है कि किसी भी निवेश से जुड़े तथ्यों की जानकारी के लिए ग्रे मार्केट पर निर्भर रहना सही नहीं है।)