बाजार

Jewellery Stock समेत 5 शेयरों को ब्रोकरेज ने बताया टॉप पिक, दमदार रिटर्न की उम्मीद!

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने QSR और ज्वेलरी सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद जताई, इन 5 शेयरों को बताया टॉप चॉइस

Published by
तन्मय तिवारी   
Last Updated- February 23, 2025 | 3:14 PM IST

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजों के बाद निवेशकों के लिए अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में ज्वेलरी और क्विक सर्विस रेस्तरां (QSR) सेक्टर को सबसे मजबूत बताया गया है। फर्म ने Jubilant, Trent, V-Mart, Titan और Aditya Vision को अपनी टॉप पसंद के रूप में चुना है। ब्रोकरेज के मुताबिक, Q3FY25 में ज्वेलरी और फास्ट फूड सेक्टर ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि कपड़ा, फुटवियर और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में कुछ कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा।

ज्वेलरी और QSR सेक्टर की दमदार ग्रोथ

इस तिमाही में ज्वेलरी सेक्टर की चमक बरकरार रही। खासतौर पर Titan, Kalyan और PNG जैसी कंपनियों ने उम्मीद से ज्यादा मुनाफा कमाया। इन कंपनियों के मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिससे इस सेक्टर की मजबूती साफ नजर आई। वहीं, QSR यानी फास्ट फूड सेक्टर में Jubilant (Domino’s की मालिक कंपनी) सबसे आगे रही। Jubilant ने 12.5% की शानदार ग्रोथ दर्ज की, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा थी।

Jubilant की ग्रोथ के पीछे कई अहम वजहें रहीं। कंपनी ने अपने Cheese Burst और Volcano Pizza जैसे नए आइटम्स के जरिए ग्राहकों को लुभाया। इसके अलावा, कंपनी ने ज्यादा मार्केटिंग, एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट्स और फ्री डिलीवरी जैसे ऑफर्स भी पेश किए, जिससे इसकी बिक्री बढ़ी। हालांकि, पूरे QSR सेक्टर में सुस्ती देखने को मिली, लेकिन Pizza Hut को छोड़कर बाकी सभी ब्रांड्स ने अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाई।

कपड़ा सेक्टर रहा सुस्त, लेकिन वैल्यू फैशन ने किया कमाल

इस तिमाही में कपड़ा सेक्टर से ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन यह उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर सका। खासतौर पर Page Industries ने पिछली तिमाही में अच्छी ग्रोथ दिखाई थी, लेकिन इस बार इसके प्रदर्शन में गिरावट आई। वहीं, Vedant Fashion भी कमजोर नजर आया। दूसरी ओर, Trent ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कंपनी की स्टोर कंसॉलिडेशन स्ट्रैटजी की वजह से इसकी ग्रोथ डबल डिजिट से घटकर सिंगल डिजिट पर आ गई।

हालांकि, वैल्यू फैशन सेगमेंट में V-Mart और V2 Retail ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन कंपनियों ने उच्च फुटफॉल और मजबूत बिक्री दर्ज की, जिससे उनकी ग्रोथ बनी रही। वहीं, ABFRL (Aditya Birla Fashion) का एथनिक वियर सेगमेंट भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करता नजर आया।

फुटवियर सेक्टर में सुस्ती, लेकिन प्रीमियम ब्रांड्स ने बनाई पकड़

फुटवियर सेक्टर के लिए यह तिमाही कुछ खास नहीं रही। Relaxo को झटका लगा, क्योंकि इसकी सेल में गिरावट आई। हालांकि, कुछ कंपनियों ने खुद को इस सुस्ती से बचाने की कोशिश की। Metro Brands और Bata जैसी कंपनियों के प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री ठीक रही। Bata अपने Zero-Based Merchandising मॉडल पर काम कर रही है, जिससे वह अपने स्टोर्स की इन्वेंट्री को बेहतर तरीके से मैनेज कर सके।

इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलिंग को झटका, Aditya Vision ने दिखाई मजबूती

त्योहारी सीजन के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलिंग सेक्टर में सुस्ती देखी गई। Aditya Vision ने इस दौरान डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की, लेकिन कंपनी के मार्जिन पर दबाव बना रहा। वहीं, Electronics Marts (EMIL) को चुनौतियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि इसका मुख्य बाजार हैदराबाद कमजोर पड़ा। बड़ी होम अप्लायंसेस की मांग घटने से इसकी बिक्री पर असर पड़ा। इसके अलावा, नए स्टोर्स की लागत बढ़ने से कंपनी के मार्जिन पर भी दबाव आया।

आगे क्या होगा? निवेशकों के लिए क्या है ब्रोकरेज का सुझाव?

Nuvama के विश्लेषकों का मानना है कि चौथी तिमाही (Q4FY25) में बहुत बड़ा सुधार देखने को नहीं मिलेगा। शादी के सीजन की मांग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, जिससे कंपनियों को ज्यादा फायदा नहीं होगा। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि QSR और ज्वेलरी सेक्टर में आगे भी ग्रोथ बनी रहेगी।

Jubilant FoodWorks (Domino’s की मालिक कंपनी) को ब्रोकरेज ने अपनी टॉप पिक बताया है, क्योंकि कंपनी की बिक्री बढ़ रही है और उसका ऑपरेटिंग मार्जिन भी सुधरने की संभावना है। वहीं, कपड़ा सेक्टर में Trent और V-Mart को मजबूत दांव माना गया है। ज्वेलरी सेक्टर में Titan को निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद स्टॉक बताया गया है, क्योंकि यह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

First Published : February 23, 2025 | 3:14 PM IST