facebookmetapixel
Share Market: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, निवेशकों की बढ़ी चिंताविदेश घूमने जा रहे हैं? ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय ये गलतियां बिल्कुल न करें, नहीं तो होगा बड़ा नुकसानफैमिली फ्लोटर बनाम इंडिविजुअल हेल्थ प्लान: आपके परिवार के लिए कौन सा ज्यादा जरूरी है?NPS New Rules: NPS में करते हैं निवेश? ये पांच जरूरी बदलाव, जो आपको जरूर जानना चाहिएतेल-गैस ड्रिलिंग में उपयोग होने वाले बेराइट का भंडार भारत में खत्म होने की कगार पर, ऊर्जा सुरक्षा पर खतरासोना 70% और चांदी 30%! क्या यही है निवेश का सही फॉर्मूला?एयरलाइन मार्केट में बड़ा उलटफेर! इंडिगो ने एयर इंडिया ग्रुप को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में छोड़ा पीछेअब EPF का पैसा ATM और UPI से सीधे इस महीने से निकाल सकेंगे! सरकार ने बता दिया पूरा प्लान8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे?31 दिसंबर तक बिलेटेड टैक्स रिटर्न फाइल का अंतिम मौका! लेट फीस, फाइन से लेकर ब्याज की पूरी जानकारी

ITC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan की ‘खरीदें’ रेटिंग, टारगेट बढ़ाया

ITC stock: Sharekhan को उम्मीद है कि ITC का सिगरेट व्यवसाय आने वाले तिमाहियों में अच्छी बढ़त करेगा

Last Updated- September 17, 2024 | 4:32 PM IST
ITC Limited

घरेलू ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने ITC के स्टॉक पर ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 595 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। Sharekhan का मानना है कि ITC, जो सिगरेट से लेकर होटल्स तक का बिजनेस करती है, लगातार कमाई बढ़ने के दौर में प्रवेश कर रही है।

सिगरेट बिजनेस में वृद्धि

Sharekhan को उम्मीद है कि ITC का सिगरेट व्यवसाय आने वाले तिमाहियों में अच्छी बढ़त करेगा, खासकर 2024 के बजट में सिगरेट पर टैक्स नहीं बढ़ने के कारण। इसके अलावा, स्थिर टैक्स नीति ने ITC को बाजार में बेचे जा रहे अवैध सिगरेटों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद की है। रिपोर्ट में कहा गया, “हम उम्मीद करते हैं कि ITC के सिगरेट बिक्री वॉल्यूम में निकट भविष्य में 4-5 प्रतिशत की वृद्धि होगी, बशर्ते सिगरेट पर टैक्स में कोई बड़ा बदलाव न हो।”

गैर-सिगरेट FMCG बिजनेस में सुधार

ITC के प्रबंधन का कहना है कि कंपनी हर साल अपने FMCG बिजनेस में 80-100 बेसिस पॉइंट्स (bps) तक मार्जिन बढ़ाएगी। इसमें से 30-40 bps राजस्व और प्रोडक्ट मिक्स से, 20 bps बड़े पैमाने पर उत्पादन से, और 30 bps लागत में कमी से आएंगे। Sharekhan को उम्मीद है कि कंपनी का FMCG व्यवसाय FY2024-27 के दौरान 15% की सालाना वृद्धि दर दर्ज करेगा और FY2020-24 के बीच EBITDA मार्जिन 11.2% तक पहुंच जाएगा।

पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग (PPP) बिजनेस में सुधार की उम्मीद

Sharekhan का मानना है कि ITC का पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग (PPP) बिजनेस अब अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है और आने वाले तिमाहियों में इसमें सुधार होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, “स्टॉक FY2026 और FY2027 की अनुमानित कमाई के आधार पर 24x और 22x के पी/ई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है।”

जोखिमों की संभावना

Sharekhan ने कहा कि अगर सरकार सिगरेट पर टैक्स में बड़ा इजाफा करती है या ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता मांग धीमी पड़ती है, तो यह ITC की कमाई पर नकारात्मक असर डाल सकता है।

First Published - September 17, 2024 | 3:58 PM IST

संबंधित पोस्ट