बाजार

Axis Bank से बाहर निकली बेन कैपिटल, बेची 1.08 फीसदी हिस्सेदारी

बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स व इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया-4 ने 3.33 करोड़ शेयर 1,071 रुपये प्रति शेयर पर बेचकर 3,575 करोड़ रुपये जुटाए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 09, 2024 | 10:23 PM IST

प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने मंगलवार को ऐक्सिस बैंक की बाकी बची 1.08 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। सहायक फर्म बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स व इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया-4 ने 3.33 करोड़ शेयर 1,071 रुपये प्रति शेयर पर बेचकर 3,575 करोड़ रुपये जुटाए। ब्लॉक डील के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

खरीदारों में देसी व विदेशी फंड शामिल हैं, जिनमें सोसियाते जेनराली, मॉर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई प्रू म्युचुअल के नाम लिए जा सकते हैं। ऐक्सिस बैंक का शेयर 9.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1,081 रुपये पर बंद हुआ।

पीई फर्म ने नवंबर 2017 में बैंक की तरफ से 11,626 रुपये की पूंजी जुटाए जाने की कवायद में 6,854 करोड़ रुपये निवेश किए थे। उसने करीब 525 रुपये के भाव पर शेयर खरीदे थे। तब से कई चरणों में उसने अपनी हिस्सेदारी बेची है।

First Published : April 9, 2024 | 10:23 PM IST