Ather Energy IPO: भारतीय कॉरपोरेट जगत देसी शेयर बाजार की तेजी का लाभ उठाने का कोई अवसर गंवाना नहीं चाहता हैं। इस वजह से दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ का ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। अब इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) का नाम भी जुड़ गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एथर एनर्जी ने 2.5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 4,500 करोड़ रुपये (536.2 मिलियन डॉलर) का आईपीओ पेश करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आरंभिक दस्तावेज जमा किया है।
बाजार नियामक के पास दाखिल ड्राफ्ट पेपर से पता चलता है कि एथर आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर बेच रहा है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मौजूदा निवेशक और कुछ प्रमुख शेयरहोल्डर्स, जिनमें को-फाउंडर और सीईओ तरुण संजय मेहता भी शामिल हैं, इस पब्लिक इश्यू में 1,400 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में एथर की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है और हाल ही में पब्लिक हुई ओला इलेक्ट्रिक के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। भारतीय बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प, जो 37.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एथर की टॉप शेयरहोल्डर है, आईपीओ में शेयर नहीं बेचेगी। एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा और एचएसबीसी इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
बिक्री के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी ने अपनी प्रतिद्वंदी ओला इलेक्ट्रिक के पब्लिक होने के बाद शेयर बाजार में कदम रखने की कवायद शुरू की है। बता दें कि मार्केट लीडर और देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों ने 9 अगस्त को बाजार में अपनी शुरुआत की थी। ओला ने आईपीओ के जरिये 5500 करोड़ रुपये जुटाए थे और उसे चार गुना से अधिक आवेदन मिले थे।
वाहन डेटा के अनुसार इस साल जुलाई में एथर एनर्जी ने 14.96 प्रतिशत भागीदारी के साथ 10,118 वाहनों का पंजीकरण दर्ज किया। ताजा आंकड़ों के अनुसार एथर एनर्जी का रेवेन्यू FY24 में 1,789 करोड़ रुपये पर सपाट रहा जबकि FY23 में यह आंकड़ा 1,783 करोड़ रुपये था। हालांकि FY24 में उसका नुकसान बढ़कर 1,059 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वर्ष 864 करोड़ रुपये था।
भारत में ईवी को अपनाने की रफ्तार अभी भी कम है, लेकिन बढ़ रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। एथर ने कहा कि वह आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग महाराष्ट्र राज्य में एक इलेक्ट्रिक दोपहिया कारखाना स्थापित करने और अनुसंधान और विकास के लिए करेगी।
अगस्त में 10 आईपीओ के जरिये 17,110 करोड़ रुपये जुटाए गए जो मई 2022 के बाद का सर्वोच्च मासिक आंकड़ा है। अकेले इस हफ्ते 8,390 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए जाएंगे। इनमें बजाज हाउसिंग फाइनैंस (6,560 करोड़ रुपये), पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (1,100 करोड़ रुपये), क्रॉस (500 करोड़ रुपये) और टोलिन्स टायर्स (23 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा वेस्टर्न कैरियर्स , आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क भी जल्द ही अपने इश्यू उतारने की तैयारी में हैं।