बाजार

ACME Solar Holdings IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज, चेक करें स्टेटस और GMP; इतने रुपये पर हो सकती है लिस्टिंग

लिस्टिंग से पहले, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के अनलिस्टेड शेयर इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड से लगभग 1 रुपये या 0.35 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 11, 2024 | 11:18 AM IST

ACME Solar Holdings IPO allotment today: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। यह पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 6 नवंबर को खुला और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद हुआ। इस आईपीओ के 5.82 करोड़ शेयरों के पेशकश के बदले 16 करोड़ से ज्यादा बोलियां मिली है। कुल मिलकर कंपनी का आईपीओ 2.75 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

ACME Solar Holdings IPO का BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करे

ACME Solar Holdings IPO का एक बार आवंटन फाइनल हो जाने के बाद, निवेशक BSE, NSE या इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • ACME Solar Holdings IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • अब ‘इश्यू टाइप’ में ‘इक्विटी’ का चयन करें।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘ACME Solar Holdings IPO’ चुनें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN डिटेल्स दर्ज करें।
  • दिए गए ‘कैप्चा’ को भरें।
  • फिर ‘सर्च’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।

ACME Solar Holdings IPO का GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस

लिस्टिंग से पहले, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के अनलिस्टेड शेयर इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड से लगभग 1 रुपये या 0.35 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के शेयरों की लिस्टिंग ठंडी रहने वाली है।

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ के शेयरों का आवंटन फाइनल होने के बाद कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग बुधवार, 13 नवंबर 2024 को निर्धारित है।

वर्तमान GMP के आधार पर, लिस्टिंग प्राइस लगभग 288 रुपये के आसपास रह सकती है, जो आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड से 1 रुपये की छूट को दर्शाता है।

Also read: Swiggy IPO allotment: शेयर मिला या नहीं? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; देखें लेटेस्ट GMP और संभावित लिस्टिंग प्राइस 

ACME Solar Holdings IPO से मिले धन का क्या करेगी?

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए इश्यू से हासिल 1,795 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए करने का है। आईपीओ के जरिये मिलने वाले फंड का एक हिस्सा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य 2,900 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें 82,871,973 नए शेयर जारी किए गए हैं और 17,474,049 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत हैं। हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 275-289 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

2015 में स्थापित, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लीडिंग कंपनी है, जो मुख्य रूप से सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करती है। मार्च 2024 तक, कंपनी की ऑपरेशनल सोलर क्षमता 1,320 मेगावाट तक पहुंच चुकी है।

First Published : November 11, 2024 | 11:18 AM IST