facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

कमजोर शुरुआत के बाद सुधार चुनींदा शेयरों में आई खरीदारी

Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 PM IST

शेयर बाजार मंगलवार को कारोबार के आखिरी घंटे में कुछ सुधर कर बंद हुआ। बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में चुनींदा खरीदारी आने से ये सुधार दिखा।


कच्चे तेल की कमजोरी ने भी इसमें पूरी मदद की। सुबह सेंसेक्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों की गिरावट के साथ 112 अंकों की कमजोरी लेकर 14,338 अंकों पर खुला था लेकिन आईटी सेक्टर में हुई खरीदारी ने इस गिरावट को थामने का प्रयास किया।

एक समय सेंसेक्स गिरकर 14,286 अंकों पर पहुंच गया लेकिन बाद में ये कुछ सुधरने लगा और ताजा खरीदारी ने बाजार की सारी कमजोरी खत्म कर दी। इसके बाद सेंसेक्स 14,495 अंकों के स्तर पर पहुंंचा और आखिर 32 अंकों की तेजी लेकर 14,482 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी दो अंक सुधर कर लगभग फ्लैट की बंद हुआ। कुल 2692 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1389 गिरे, 1199 चढ़े और 104 में कोई बदलाव नहीं आया। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 4 फीसदी चढ़कर 1255 पर रहा जबकि आईसीआईसीआई बैंक 1.7 फीसदी की मजबूती लेकर 667 रुपए पर बंद हुआ।

स्टेट बैंक भी एक फीसदी सुधरकर 1371 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा सत्यम 3 फीसदी, विप्रो 2 फीसदी और टीसीएस 1.8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। बीएचईएल और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा भी 2-2 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 1722 और 574 रुपए पर बंद हुए।

रिलायंस इंफ्रा. 1.7 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.5 फीसदी, रैनबैक्सी 1.3 फीसदी और मारुति, आईटीसी और हिंडाल्को 1-1 फीसदी तेज रहे। गिरने वालों में रिलायंस 2.3 फीसदी फिसला, जयप्रकाश एसोसिएट्स 2 फीसदी और टाटा स्टील 1.4 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।

कारोबार की बात करें तो सबसे ज्यादा 283.30 करोड़ का कारोबार रिलायंस में हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 248.20 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 173 करोड़, विशाल इंफो में 158.45 करोड़ और इंफोसिस में 116.60 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम की बात करें तो रिलायंस नैचुरल में 1.86 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके अलावा पेन्नार इंड़स्ट्रीज में कुल 1.81 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ जबकि फर्स्ट सोर्स में 87.85 लाख शेयरों का लेनदेने हुआ, मार्कसैन्स फार्मा में 72.50 लाख और आईएफसीआई में 63.26 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - August 26, 2008 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट