शुक्रवार के कारोबार के तहत वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में मिश्रित कारोबार का रुख रहा। डाऊ जोंस 45 अंकों की गिरावट के साथ 8078 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडैक 12 अंकों की बढ़त के साथ 1477 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में भी लगभग तेजी का ही रुख रहा। सत्यम करीबन 60 फीसदी की मजबूती लेकर 1.71 डॉलर पर बंद हुआ। इंफोसिस, विप्रो, पटनी कंप्यूटर्स, एमटीएनएल, डॉ रेड्डीज और टाटा कम्युनिकेशंस 2-4 फीसदी चढ़े।
वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स करीबन 5 फीसदी की गिरावट के साथ 4.01 डॉलर पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 1.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 14.81 डॉलर पर बंद हुआ।