Categories: बाजार

यूपीएल फर्मों में एडीआईए, केकेआर, ब्रुकफील्ड का निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:23 PM IST

कॉरपोरेट पुनर्गठन के तहत अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ब्रुकफील्ड और टीपीजी की योजना यूपीएल एसएएस की 9.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीद पर 1,580 करोड़ रुपये के निवेश की है। यूपीएल एसएएस इंडिया एग्रीटेक प्लेटफॉर्म है और यह सौदा 17,380 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्यांकन पर हो रहा है।
इसके साथ ही अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर भी एडवांटा एंटरप्राइजेज की 13.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,460 करोड़ रुपये निवेश करेगी। अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक और टीपीजी के पास यूपीएल केमैन की 22.2 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जो भारत को छोड़कर वैश्विक क्रॉप प्रोटेक्शन प्लेटफॉर्म होगी।
ये निवेश यूपीएल की तरफ से कॉरपोरेट पुनर्गठन का हिस्सा है, जिसे शुद्ध‍ रूप से बिजनेस प्लेटफॉर्म के सृजन के जरिए किया जा रहा है। यूपीएल के ग्लोबल सीईओ जय श्रॉफ ने कहा, वैश्विक फूड वैल्यू चेन में सुधार को लेकर हमारी प्रतिबद्ध‍ता को अब अलग-अलग प्लेटफॉर्म बनाए जाने से और प्रोत्साहन मिलेगा।

First Published : October 21, 2022 | 10:55 PM IST