बाजार

QIP लाएगी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस; जुटाएगी 12,500 करोड़ रुपये, बोर्ड ने दी मंजूरी

बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने 1,027 रुपये प्रति शेयर पर निर्गम जारी करने पर मुहर लगाई है। कंपनी अपने विवेक पर फ्लोर कीमत पर अधिकतम 5 फीसदी तक की छूट दे सकती है।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- July 30, 2024 | 9:55 PM IST

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (एईएसएल) ने मंगलवार को कहा कि वह पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये पैसा जुटाने के लिए आरंभिक दस्तावेज सौंपेगी। मई में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में क्यूआईपी के जरिए 12,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजनाओं को मंजूरी दी थी। जून में कंपनी की सालाना आम बैठक में इस पर मतदान किया गया और इसे मंजूरी दी गई।

मंगलवार को कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने उसी दिन निर्गम खोलने की मंजूरी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है। बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने 1,027 रुपये प्रति शेयर पर निर्गम जारी करने पर मुहर लगाई है। कंपनी अपने विवेक पर फ्लोर कीमत पर अधिकतम 5 फीसदी तक की छूट दे सकती है।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को इस निर्गम के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर और कैंटर फिट्जगेराल्ड ऐंड कंपनी को सलाहकार चुना गया है। निर्गम भाव प्रमुख प्रबंधकों के साथ परामर्श कर तय किया जाएगा।

First Published : July 30, 2024 | 9:55 PM IST