Categories: बाजार

पिरामिड : विस्तार योजनाओं से तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:36 PM IST


विस्तार योजनाओं के ऐलान के बाद पिरामिड साइमारा थियेटर का शेयर भाव

12 फीसदी चढ़कर 280.30 से 314.70 रुपए पर पहुंच गया।


 


 यही नहीं, पिछले हफ्ते दोनों एक्सचेंजों में इसका वॉल्यूम भी 230 फीसदी बढ़कर 4.51 लाख शेयरों से 14.87 लाख शेयरों पर पहुंच गया। कंपनी फिलहाल एंटरटेनमेंट, बीपीओ और आईटीईएस के कारोबार में लगी है और आगे कंपनी फूड और बीवरेजस के कारोबार में भी उतरना चाहती है।


 


इस विस्तार के लिए कंपनी विदेशी मुद्रा के परिवर्तनीय बांडों

(एफसीसीबी), जीडीआर और एडीआर के जरिए करीब 1619 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, इसके लिए कंपनी ने अपनी कर्ज क्षमता को 1500 करोड़ से बढ़ाकर 3000 करोड़ रुपए कर दिया है।

 


कंपनी ने यूरोप

, उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी एशिया में डायरेक्ट डु होम (डीटीएच) सेवाएं शुरू की हैं और इसके लिए कंपनी ने यूके की यूरोपीय डीटीएच प्लैटफार्म स्पाइज टीवी के साथ एक करार किया है।
First Published : March 17, 2008 | 3:54 PM IST