बाजार

200-DMA के करीब Nifty Smallcap 250, इन 5 शेयरों से 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें टेक्निकल चार्ट

यदि Nifty Smallcap इंडेक्स रेजिस्टेंस को पार कर 17,000 से ऊपर स्थिर होता है, तो इसके 18,200 तक बढ़ने की संभावना बन सकती है।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- May 26, 2025 | 2:12 PM IST

NSE का Nifty Smallcap 250 इंडेक्स पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार अपने 200-दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) के करीब रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है। सोमवार को यह इंडेक्स 16,694 के हाई तक पहुंचा, जबकि इसका 200-DMA लगभग 16,720 के स्तर पर था। दिन के अंत तक यह थोड़ा नीचे आ गया, लेकिन फिर भी 16,600 के ऊपर बना रहा। तकनीकी विश्लेषण के मुताबिक, 16,700 से 17,000 के बीच इंडेक्स के लिए कई मजबूत रेजिस्टेंस मौजूद हैं। यदि इंडेक्स इन बाधाओं को पार कर 17,000 से ऊपर स्थिर होता है, तो इसके 18,200 तक बढ़ने की संभावना बन सकती है।

इसी बीच, कुछ Smallcap स्टॉक्स ऐसे हैं जिनके चार्ट मजबूत नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं इनको लेकर क्या कह रहा है टेक्निकल चार्ट

Anand Rathi

मौजूदा कीमत: ₹1,891
बढ़त की संभावना: 17.4%
सपोर्ट: ₹1,843, ₹1,773
रेजिस्टेंस: ₹1,913, ₹2,015

Anand Rathi स्टॉक 200-DMA के पास कारोबार कर रहा है और सुपर ट्रेंड लाइन पर ब्रेकआउट दिखा रहा है। यह स्टॉक ₹1,773 के ऊपर बना रहे तो तेजी की उम्मीद है। अगर ₹1,913 की रेजिस्टेंस पार कर ले तो ₹2,220 तक रैली कर सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

Suven Life Sciences

मौजूदा कीमत: ₹214
बढ़त की संभावना: 16.8%
सपोर्ट: ₹202, ₹196
रेजिस्टेंस: ₹217, ₹237

Suven Life ₹202 के ऊपर बने रहने पर ऊपर चढ़ेगा। अगर ₹217 के करीब की रेजिस्टेंस पार हो जाए तो ₹250 तक बढ़ सकता है।  CLICK HERE FOR THE CHART

Pfizer

मौजूदा कीमत: ₹5,290
बढ़त की संभावना: 19.1%
सपोर्ट: ₹5,115, ₹4,975
रेजिस्टेंस: ₹5,960

Pfizer तीन दिन से अपने 200-DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ₹4,975 के ऊपर बने रहने पर यह ₹6,300 तक पहुंच सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

Clean Science and Technology

मौजूदा कीमत: ₹1,425
बढ़त की संभावना: 14.1%
सपोर्ट: ₹1,387, ₹1,370, ₹1,338
रेजिस्टेंस: ₹1,444, ₹1,500

Clean Science ने 200-DMA को पार किया है। ₹1,444 के ऊपर बने रहने पर यह ₹1,625 तक पहुंच सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

Jindal Saw

मौजूदा कीमत: ₹215
बढ़त की संभावना: 16.3%
सपोर्ट: ₹211, ₹208
रेजिस्टेंस: ₹224, ₹235, ₹246

Jindal Saw के चार्ट में पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं। इसे ₹224 के ऊपर ब्रेकआउट करना होगा ताकि यह ₹250 तक बढ़ सके। नीचे गिरावट पर ₹211 और ₹208 सपोर्ट देंगे। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published : May 26, 2025 | 2:07 PM IST