facebookmetapixel
अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारी

₹1000 से करें शुरुआत: 360 ONE म्यूचुअल फंड का नया मल्टी एसेट फंड लॉन्च

इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसी कई एसेट क्लास में निवेश का मौका देने वाली यह हाइब्रिड स्कीम ₹1000 से शुरू होगी

Last Updated- August 05, 2025 | 10:35 AM IST
Mutual Fund

360 ONE म्यूचुअल फंड ने एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसका नाम है 360 ONE Multi Asset Allocation Fund। यह स्कीम 30 जुलाई 2025 को लॉन्च हुई है और इसमें निवेश करने का मौका 13 अगस्त 2025 तक मिलेगा। यह एक ओपन एंडेड हाइब्रिड स्कीम है, जिसका मकसद है कि निवेशकों को एक ऐसा पोर्टफोलियो मुहैया कराया जाए, जिसमें कई अलग-अलग एसेट क्लास शामिल हों, जैसे कि इक्विटी (शेयर बाजार), डेट (बॉन्ड्स), गोल्ड आदि। इस तरह की स्कीम्स खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं जो अपने निवेश को विविध क्षेत्रों में फैलाकर जोखिम को कम करना चाहते हैं।

क्या है स्कीम का उद्देश्य?

इस स्कीम का उद्देश्य है कि निवेशकों को एक संतुलित, विविध और एक्टिवली मैनेज की गई निवेश रणनीति के ज़रिए लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने की कोशिश की जाए। हालांकि फंड हाउस की ओर से यह साफ किया गया है कि यह स्कीम किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देती और निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पूरी तरह बाज़ार की स्थितियों पर निर्भर होंगे। फिर भी, एक अनुभवी फंड मैनेजर की निगरानी में चलने वाली यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है जो एक साथ कई एसेट क्लास में निवेश करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: JioBlackRock ने लॉन्च किए 5 सस्ते इंडेक्स फंड, 12 अगस्त तक निवेश का मौका

न्यूनतम निवेश कितना है और कहां से मिल सकती है जानकारी?

इस स्कीम में निवेश शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹1000 लगाने होंगे। यानी कोई भी आम निवेशक, जो छोटे निवेश से शुरुआत करना चाहता है, वह भी इस फंड में भाग ले सकता है। इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी, नियम और शर्तें, साथ ही निवेश की प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए 360 ONE म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ₹74 लाख करोड़ पहुंचा AUM! Mutual Fund में हुआ जबरदस्त बूम, जानें क्या खरीद रहे हैं निवेशक

निवेश करने से पहले रखें कुछ बातों का ध्यान

ध्यान देने वाली बात ये है कि यह स्कीम भले ही मल्टी एसेट अलोकेशन के ज़रिए जोखिम को संतुलित करने की कोशिश करती हो, लेकिन यह पूरी तरह जोखिम मुक्त नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश हमेशा बाज़ार जोखिमों के अधीन होता है। इसलिए किसी भी फंड में पैसा लगाने से पहले अपने फाइनेंशियल सलाहकार से ज़रूर सलाह लें और अपने निवेश लक्ष्य, समयावधि और जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला करें।

First Published - August 5, 2025 | 10:35 AM IST

संबंधित पोस्ट