बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा और दिन के अंत में हल्की गिरावट देखने को मिली। Nifty ने फ्लैट शुरुआत की और दिनभर सीमित दायरे में घूमता रहा। आखिर में यह 24,574.20 के पास बंद हुआ। RBI की MPC बैठक के फैसले का सभी को इंतज़ार था, जिसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। रेपो रेट को स्थिर रखा गया और नीति रुख भी ‘न्यूट्रल’ ही रहा। इसलिए बाजार में कोई तेज़ प्रतिक्रिया नहीं दिखी। ज्यादातर सेक्टर्स गिरावट में रहे, खासकर फार्मा, आईटी और रियल एस्टेट। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर ने थोड़ी मजबूती दिखाई, जिससे गिरावट कुछ हद तक सीमित रही। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी करीब 1% की गिरावट रही।
रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा कहते हैं कि टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अगर इसमें कोई निगेटिव खबर आती है, तो बाजार पर और दबाव पड़ सकता है। Nifty के लिए अगला सपोर्ट 24,450 पर है, जबकि ऊपर की तरफ 24,700–24,800 का स्तर अब भी बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है। ऐसे में निवेशकों को सोच-समझकर और सही स्टॉक्स चुनकर ही पोजिशन बनानी चाहिए।
LTP: ₹3,227.50
BUY
Target: ₹3,425
Stop-loss: ₹3,120
मार्केट गिरावट के बावजूद ऑटो सेक्टर में मजबूती देखने को मिल रही है, और Mahindra & Mahindra इसका अच्छा उदाहरण है। यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई के पास टिककर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी ताकत को दिखाता है। स्टॉक एक मजबूत अपट्रेंड में है और फिलहाल 20 वीक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20 WEMA) के ऊपर एक छोटे दायरे में कंसॉलिडेट हो रहा है। इससे संकेत मिलता है कि मौजूदा तेजी आगे भी जारी रह सकती है।हाल के निचले भावों को मिलाकर जो ऊपर जाती लाइन बनी है, वह अभी भी बनी हुई है और शेयर को नीचे गिरने से बचा रही है। कुल मिलाकर, चार्ट पैटर्न यह दिखा रहा है कि शेयर में तेजी का अगला दौर जल्द शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ₹2,600 से लेकर ₹6,250 तक के टारगेट, Asian Paints समेत इन 3 तगड़े स्टॉक में दिखा ब्रेकआउट
LTP: ₹1,271.10
BUY
Target: ₹1,350
Stop-loss: ₹1,230
मैक्स हेल्थकेयर का तकनीकी चार्ट काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। हाल ही में यह शेयर कई महीनों की रेंज से बाहर निकला है, यानी लंबे समय से जिस दायरे में यह फंसा था, उससे अब बाहर आ गया है। ब्रेकआउट के बाद शेयर अपने ऑल-टाइम हाई के पास मजबूती से टिके हुए बेस बना रहा है, जो इसकी सेहतमंद चाल और पॉजिटिव संकेत देता है।
यह सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज (जैसे 21-EMA और 50-EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसे नीचे गिरने से बचा रहे हैं। ब्रेकआउट के समय वॉल्यूम भी अच्छा रहा, जिससे साफ है कि निवेशक इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स भी पॉजिटिव जोन में बना हुआ है, जो शेयर में बनी हुई तेजी की पुष्टि करता है।
कुल मिलाकर, यह संकेत हैं कि शेयर का अपट्रेंड जारी रह सकता है और आने वाले समय में यह अपने हालिया उच्च स्तरों को फिर से छू सकता है या उन्हें पार कर सकता है। ट्रेडर्स नए लॉन्ग पोजिशन बना सकते हैं, बशर्ते वे रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान रखें।
LTP: ₹238.97
बेचें (Sell Futures)
Target: ₹228
Stop-loss: ₹244
आईटी सेक्टर पर अब भी दबाव बरकरार है और विप्रो के शेयरों में कमजोरी के संकेत साफ नजर आ रहे हैं। हालिया रिकवरी के दौरान यह स्टॉक अपने लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर टिक नहीं पाया और ₹270 के पास भारी रेजिस्टेंस झेलते ही इसमें फिर से गिरावट शुरू हो गई। शेयर हाल ही में एक bearish continuation pattern से नीचे की ओर टूटा है, जो इसके कमजोर ट्रेंड की पुष्टि करता है। टेक्निकल स्ट्रक्चर से साफ है कि इसमें अभी और गिरावट संभव है और यह अपने पिछले स्विंग लो यानी हालिया निचले स्तर को दोबारा टेस्ट कर सकता है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलीगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा की राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।)