बाजार

$100 मिलियन निवेश की बड़ी डील के बाद ब्रोकरेज ने Smallcap Stock पर दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,750 तक जाएगा भाव

यस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह निवेश एक विशेष मंच "Municipal Platform" के तहत किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 26, 2025 | 5:13 PM IST

भारत में वॉटर मैनेजमेंट को लेकर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं, जैसे नमामि गंगे और यमुना सफाई अभियान के तहत कई जल प्रोजेक्ट PPP (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर चलाये जा रहे हैं। इस बीच, वॉटर मैनेजमेंट कंपनी Va Tech Wabag (VATW) ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ $100 मिलियन (करीब ₹830 करोड़) के निवेश के लिए एक एग्रीमेंट किया है। यस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, इस निवेश से कंपनी को अगले 3-5 सालों में $1 बिलियन (₹8,300 करोड़) तक के जल प्रोजेक्ट में भाग लेने का मौका मिलेगा।

बड़े जल प्रोजेक्ट्स के लिए खास प्लेटफॉर्म तैयार

यस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह निवेश एक विशेष मंच “Municipal Platform” के तहत किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म का मकसद नगरपालिका जल परियोजनाओं (Municipal Water Projects) को विकसित करना है। शुरुआत में इसका ध्यान भारत पर रहेगा, जिसके बाद दक्षिण-पूर्व एशिया और कुछ चुनिंदा अफ्रीकी देशों में भी विस्तार किया जाएगा।

PPP मॉडल से मिलेंगे नये प्रोजेक्ट

भारत में अब कई जल प्रबंधन परियोजनाएं PPP मॉडल पर चल रही हैं। यस सिक्योरिटीज के अनुसार, सरकार की HAM (Hybrid Annuity Model) और BOT (Build-Operate-Transfer) योजनाओं से जल प्रोजेक्ट के नए मौके बढ़ रहे हैं। इस नए प्लेटफॉर्म से Va Tech Wabag को बिना वित्तीय दिक्कतों के बड़े प्रोजेक्ट लेने का मौका मिलेगा, जबकि कंपनी का खर्चा कम रहेगा।

नॉरफंड समेत तीन अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की साझेदारी

यस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म में नॉरफंड (नॉर्वे सरकार का निवेश फंड) और दो अन्य विदेशी निवेशक शामिल होंगे। Va Tech Wabag इसमें 26% तक की हिस्सेदारी रखेगी और अपना निवेश अपनी कमाई (Internal Accruals) से करेगी। कंपनी इसमें तकनीकी भागीदार होगी और अपनी विशेषज्ञता से प्रोजेक्ट पूरे करने में मदद करेगी।

यस सिक्योरिटीज के अनुसार, इन जल परियोजनाओं को पूरा होने में 24-36 महीने लगेंगे, लेकिन फंडिंग और सरकारी मंजूरी में अतिरिक्त 4-6 महीने लग सकते हैं। हालांकि, इन PPP प्रोजेक्ट्स से कंपनी को उतना ही मुनाफा मिलेगा जितना उसकी मौजूदा DBO परियोजनाओं से मिलता है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी।

Va Tech Wabag के शेयर पर “BUY” की रेकमंडेशन, टारगेट ₹1,750

यस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में Va Tech Wabag के शेयर को खरीदने (BUY) की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,750 रखा है। मंगलवार को BSE पर कंपनी का शेयर 5.10% टूटकर 1,486.50 रुपये पर बंद हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कमाई बढ़ रही है, मुनाफा सुधर रहा है और ऑर्डर बुक मजबूत है, इसलिए यह निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है।

कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो BSE पर कंपनी के शेयर ने 3 महीने में 7 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, एक सााल में शेयर ने 102%, दो साल में 334% और तीन साल में 421% का शानदार रिटर्न दिया है।

NBCC की लगी लॉटरी, उत्तराखंड- दिल्ली में मिले करोड़ों के दो सरकारी ठेके

Real Estate सेक्टर में मंदी की आहट? Report में खुलासा- तिमाही में 23% घटी बिक्री

Real Estate: ISB-Housing.com की joint report में खुलासा, सोना उगल रहा है Delhi-NCR का प्रॉपर्टी बिजनेस

 

 

First Published : March 25, 2025 | 5:45 PM IST