विविध

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: गर्दा उड़ा रही ‘गदर 2’, पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की

सनी देओल की ‘गदर 2’ साल 2023 की पहले दिन की कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी

Published by
भाषा   
Last Updated- August 12, 2023 | 4:23 PM IST

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

‘गदर 2’, वर्ष 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की अगली कड़ी है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘सनी देओल अभिनीत ‘गदर 2’ ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और भारत में 40.10 करोड़ रुपये का असाधारण शुद्ध संग्रह किया।’

Also read: Rajinikanth की दीवानगी! थिएटरों से कंपनियों तक बिखरा जलवा, दो साल बाद पहले पर्दे पर वापसी

जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल- तारा सिंह, अमीषा पटेल- सकीना और उत्कर्ष शर्मा- चरणजीत के किरदार में हैं। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, यह फिल्म इस साल पहले दिन कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

First Published : August 12, 2023 | 4:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)