नोडविन गेमिंग ने इवोल्यूशन चैंपियनशिप सीरीज (इवो) में बड़ी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस तरह वैश्विक फाइटिंग गेम्स के ई-स्पोर्ट्स बाजार में उसकी उपस्थिति बढ़ गई है। सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट (एसआईई) ने ईवो में अपनी यह हिस्सेदारी नोडविन गेमिंग को अज्ञात राशि में बेची है। नोडविन को एसआईई की मूल कंपनी सोनी ग्रुप कॉरपोरेशन का समर्थन है और वह भारत की एकमात्र सूचीबद्ध गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज की सहयोगी बनने के लिए तैयार है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘एसआईई वर्ष 2028 तक इवो की नई वैश्विक प्रायोजक बन जाएगी। वह प्लेस्टेशन टूर्नामेंट प्लेटफॉर्म तथा मौजूदा समय में फाइटिंग गेम प्लेयर्स को लुभाने वाले प्रमुख गेमों के माध्यम से फाइटिंग गेम समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखेगी।’ पिछले महीने नजारा ने कहा था कि नोडविन कुछ मौजूदा शेयरधारकों से नई पूंजी जुटा रही है। नोडविन में नजारा की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे आने की उम्मीद है। कंपनी फंडरेजिंग राउंड में भाग नहीं ले रही क्योंकि वह फिलहाल कोर गेमिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टीज (आईपी) पर ध्यान देना जारी रखे हुए है।