बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर अकाउंट लम्बे समय के बाद अनब्लॉक हो गया है। यह अकाउंट कंगना की टीम द्वारा मैनेज किया जाता है।
बता दें कि ट्विटर ने नियमों का हवाला देते हुए अकसर चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने अपने अकाउंट से आखिरी ट्वीट मई, 2021 में किया था। तब उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था।
एलोन मस्क को ट्विटर की कमान संभालते को लेकर जाहिर की थी खुशी
फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्विटर टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क को ट्विटर की कमान संभालते को लेकर पिछले साल नवंबर में ख़ुशी भी जाहिर की थी और अपने सस्पेंड ट्विटर अकाउंट को फिर से हासिल करने की भी उम्मीद की थी।
इस बीच डेढ़ साल से भी लम्बे समय के बाद सोशल मीडिया प्लेटफोएम ने उनका अकॉउंट अनब्लॉक कर दिया है। कंगना ने ट्वीट कर कहा, “सभी को हेलो, यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है।”
गौरतलब है कि मई 2021 में, कंगना का ट्विटर अकाउंट ट्विटर रूल्स का बार-बार उल्लंघन करने को लेकर अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था। कंगना के ट्विटर पर लगभग 30 लाख फॉलोअर्स है।