India’s box office collections: जनवरी से अक्टूबर 2024 तक भारत के बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 7 प्रतिशत गिरकर लगभग 8,951 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, फिल्म उद्योग के लिए यह पूरी तरह निराशाजनक नहीं है।
ऑरमैक्स मीडिया द्वारा “द इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: अक्टूबर 2024” के नाम से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में रिलीज हुई सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की शानदार ओपनिंग, साथ ही दिसंबर में रिलीज होने वाली पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) से इंडस्ट्री के 2023 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने या उसके करीब पहुंचने की उम्मीद है।
इस साल सिनेमाघर संचालकों ने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए कई पहल कीं, जैसे पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करना और खाने-पीने की चीजों आकर्षक कीमतें पर पेश करना।
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में कमजोर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तमिल फिल्मों ने बचाया। शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्में अमरन (Amaran) और वेटैयन (Vettaiyan) ने इंडस्ट्री को सहारा दिया। अक्टूबर में रिलीज हुई फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 994 करोड़ रुपये की कमाई की।
रिपोर्ट में कहा गया है, “तमिल सिनेमा ने सबसे बड़ा योगदान दिया, अक्टूबर महीने के कलेक्शन का लगभग 50 प्रतिशत तमिल फिल्मों (और उनके डब वर्जन) से आया।”
अमरन अक्टूबर 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, जिसने सभी भाषाओं में 269 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन किया। यह फिल्म इस साल की टॉप 10 रिलीज की लिस्ट में शामिल हो गई। वहीं, वेटैयन ने अक्टूबर में 173 करोड़ रुपये की कमाई की।
अक्टूबर 2024 में टॉप 3 फिल्में तमिल और तेलुगु फिल्में थीं, इसके बाद हॉलीवुड फिल्म, वेनम: द लास्ट डांस थी। राजकुमार राव अभिनीत विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पांचवां स्थान हासिल किया।
अक्टूबर 2023 में भी रुझान कुछ ऐसा ही था। तमिल भाषा की फिल्म लियो (Leo) उस महीने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 812 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें अकेले लियो का योगदान आधे से ज्यादा था।
जनवरी से अक्टूबर 2024 तक, हिंदी भाषा की फिल्मों का कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 34 प्रतिशत हिस्सा था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 41 प्रतिशत से कम है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, “तमिल फिल्मों के मजबूत प्रदर्शन के कारण, तमिल भाषा की हिस्सेदारी जनवरी-सितंबर की 15 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी-अक्टूबर में 18 प्रतिशत हो गई।”