facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

iPhone को लेकर क्यों भड़के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

नैशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर कई शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है।

Last Updated- January 23, 2025 | 11:34 PM IST
apple
प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सीसीपीए ने आईओएस 18+ सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन के साथ पैदा हुईं प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के बारे में ऐपल इंक से जवाब मांगा है। नैशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर कई शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है।

जोशी ने एक्स पर लिखा, ‘आईओएस 18+ सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन में परफॉरमेंस संबंधित समस्याओं के बारे में नैशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने इस मामले पर विचार किया और फिर सीसीपीए के जरिये ऐपल को नोटिस भेजा और जवाब मांगा है।’

नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन उपयोगकर्ताओं ने बैटरी जल्द खत्म हो जाने, चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होने, कार प्ले में समस्या के साथ साथ स्क्रीन फ्रीज हो जाने, सफारी में दिक्कत जैसी समस्याएं बताई हैं।

पिछले साल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पोंस टीम (सर्ट-इन) ने ऐपल उपयोगकर्ताओं को ‘गंभीर’ चेतावनी जारी की थी। उसने आईफोन, आईपैड, मैक जैसे उत्पादों में कई खामियां होने की बात कही थी।

 

First Published - January 23, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट