Categories: कानून

सत्यम की याचिका पर सुनवाई आज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:11 PM IST

सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के संस्थापक बी. रामालिंगा राजू, उनके भाई बी. रामा राजू और कंपनी के प्रमुख वित्तीय अधिकारी वाल्दमनी श्रीनिवास के खिलाफ दायर तीन याचिकाओं पर आज हैदराबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई की जायेगी।
इनमें से एक याचिका भारतीय प्रतिभूति और विनियामक बोर्ड (सेबी) ने दायर की है, जिसमें न्यायालय से रामालिंगा राजू से पूछताछ करने की अनुमति मांगी गई है।
रामालिंगा राजू के वकील ने कहा कि सेबी अध्यक्ष ने उनके मुवक्किल के बारे में कोई समन जारी नहीं किया है। दूसरी याचिका पुलिस ने दायर की है, जिसमें राजू के भाई से पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में लेने की बात कही गई है।
इसके अलावा यह खबर भी आई कि सत्यम के बड़े अधिकारी पूछताछ से बचने के लिए देश छोड़ने की योजना बना रहे हैं, लेकिन कंपनी द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि यह सच नहीं है। प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि सत्यम सभी प्रकार की जांच में पूरा सहयोग कर रही है।

First Published : January 16, 2009 | 1:28 PM IST