दिल्ली में साप्ताहिक कर्फ्यू खत्म

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:37 PM IST

दिल्ली में कोरोना मामले घटने के बाद अब कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों में ढील मिलने लगी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कई अहम प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया गया और कुछ प्रतिबंधों को पूर्ण रूप से न हटाकर उनमें ढील दी गई है। शिक्षा संस्थान खोलने पर डीडीएमए की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। रात्रि कफ्र्यू फिलहाल जारी रहेगा।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में सबसे महत्त्वपूर्ण निर्णय दिल्ली में साप्ताहिक कफ्र्यू को हटाने का लिया गया। इसके साथ ही बाजारों और मॉल में दुकानों को सम-विषम प्रणाली के आधार पर खोलने की व्यवस्था अब समाप्त कर दी गई है। जिससे अब सभी दुकानें खुल सकेंगी। डीडीएमए ने बार, रेस्टोरेंट, शादियों के मामले में भी राहत दी। अब दिल्ली में बार, रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। शादियां अधिकतम 200 लोगों के साथ या मैरिज हॉल में 50 फीसदी क्षमता के साथ होंगी। इससे पहले दिल्ली में शादियों में 20 मेहमानों के शामिल होने की ही छूट थी और रेस्टॉरेंट से सिर्फ खाना पैक कराकर ले जाने की इजाजत थी। निजी दफ्तर के बाद अब सरकारी दफ्तर  50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा दिल्ली में कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले अब 5,000 से भी कम आने लगे हैं और संक्रमण दर भी 10 फीसदी से कम रह गई है। दिल्ली में 13 जनवरी को रिकॉर्ड 28,867 कोरोना मामले और 15 जनवरी  को तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 30 फीसदी से अधिक संक्रमण दर दर्ज की गई थी। बीते दो सप्ताह के दौरान कोरोना मामले करीब 6 गुना और संक्रमण दर तीन गुना घट चुकी है।

First Published : January 27, 2022 | 11:07 PM IST