Vodafone Idea Recharge Offer: भारत की टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी प्राइवेट कंपनी ने आज अपने कस्टमर्स के लिए एक्स्ट्रा डेटा का ऐलान किया है। हाल ही में FPO के जरिये 18,000 करोड़ रुपये की तगड़ी रकम जुटाने के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vi) की योजना 5G में भी पैर जमाने की है। Vodafone Idea ने इसी पहल के तहत आज पहली बार 4G और 5G यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा डेटा पेश किया है।
Vi की तरफ से यह ऑफर वी गारंटी प्रोग्राम (Vi Guarantee Program) के तहत दिया जाएगा। यह सीमित अवधि के लिए होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि Vi गारंटी प्रोग्राम के तहत 4G और 5G स्मार्टफोन का यूज करने वाले प्रीपेड ग्राहकों को एक साल की अवधि के लिए 130 GB गारंटीड एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता है।
कंपनी ने कहा कि 130 GB डेटा इकट्ठा ही आपको नहीं मिलेगा। हर 28वें दिन 10 GB डेटा आपके खाते में ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा और यह ऑफर 13 बार मिलेगा। यानी करीब-करीब हर महीने 10 GB एक्स्ट्रा डेटा आपको एक साल तक Vi Guarantee Program के तहत मिलता रहेगा।
Vi यूजर्स को यह ऑफर पाने के लिए 239 रुपये और उससे ज्यादा के डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान की जरूरत होगी, यह ऑफर केवल 5G स्मार्टफोन वाले Vi ग्राहकों के लिए ही मान्य होगा या जिन्होंने हाल ही में नए 4G स्मार्टफोन में अपग्रेड किया है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया के CEO अक्षय मूंदड़ा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि टेलीकॉम कंपनी 6 महीने के भीतर 5G कवरेज शुरू करने की उम्मीद कर रही है और वेंडर्स के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा था कि Vi 5G के लिए एडवांस्ड OpenRAN ट्रॉयल से गुजर रहा है, लेकिन 4G के लिए नेटवर्क विस्तार कंपनी के लिए प्राथमिकता बनी हुई है।
यूजर्स इस एक्स्ट्रा डेटा का उपयोग तभी कर पाएंगे जब उनका मौजूदा डेटा कोटा खत्म हो जाएगा। भारत में कई स्मार्टफोन यूजर्स पर्याप्त डेटा की कमी के कारण अपने 4G/5G मोबाइल डिवाइसेज की क्षमता का अधिकतम उपयोग नहीं कर पाते हैं।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) अवनीश खोसला ने कहा, ‘आज की डिजिटल दुनिया में, उपभोक्ताओं को जुड़े रहने, प्रोडक्टिव और मनोरंजन के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। ‘वी गारंटी’ प्रोग्राम यूजर्स को बिना रुकावट, हाई स्पीड डेटा अनुभव प्रदान करके इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।’
यह ऑफर वर्तमान में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम और उत्तर पूर्व और ओडिशा सर्कल को छोड़कर पूरे भारत में सभी 5G और नए 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।