कारोबार से जुड़े सभी कर्मियों को लगे टीका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:56 AM IST

कोविड-19 टीकाकरण तेजी से चल रहा है और ऐसे में खुदरा और ट्रेड जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे लोग अब कोरोनावायरस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। रिटेलरों ओर ट्रेडरों को सार्वजनिक आवाजाही के कारण कोविड-19 के संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है, जिसे देखते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखकर सरकार से टीकाकरण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कदम से उपभोक्ता खुदरा क्षेत्र में तेजी से सुधार की संभावना है।
कन्फेडरेशन आप ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दुकानोंं पर काम करने वाले कर्मचारियों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने के मसले पर स्वास्थ्य मंत्री से संपर्क साधा है। संगठन ने सभी उम्र के कर्मचारियों के टीकाकरण की मांग की है। इस समय केवल 45 साल से ऊपर उम्र के लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है।
कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, ‘ट्रेडिंग और रिटेलिंग कारोबार में काम कर रहे लाखों लोगों को कोविड संक्रमण का खतरा है। हमने मंत्री से संपर्क कर उनके टीकाकरण में मदद की गुहार की है। इससे निश्चित रूप से मनोबल बढ़ेगा और कारोबार में सुधार होगा।’
देश की 5 लाख खुदरा दुकानों का प्रतिनिधित्व करने वाले रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (आरएआई) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण को पत्र लिखकर खुदरा उद्योग के कर्मचारियों को टीकाकरण की प्राथमिकता सूची में शामिल कि ए जाने की मांग की है।

First Published : March 17, 2021 | 11:27 PM IST