ताजा खबरें

TVS Supply Chain IPO: 10 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

। इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (TVS Supply Chain IPO) 10 अगस्त, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 05, 2023 | 12:43 PM IST

TVS Supply Chain IPO: अगस्त महीने में एक और कंपनी का आईपीओ खुलने वाला है। इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (TVS Supply Chain IPO) 10 अगस्त, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ को 14 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा।

टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ का आकार

कंपनी इस आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, इसके मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 1.42 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। ओएफएस (ओपन फॉर सेल) के तहत ओमेगा टीसी होल्डिंग्स 1.07 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। वहीं, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल 9.84 लाख शेयरों की बिक्री करेगी। कंपनी ने अब तक इसके लिए प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- Concord Biotech IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, 18 अगस्त को होगी लिस्टिंग

जरूरी तारीखें

इस आईपीओ को 10 अगस्त, 2023 से 14 अगस्त, 2023 के बीच सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी 18 अगस्त, 2023 शेयरों का अलॉटमेंट पूरा कर सकती है। 21 अगस्त, 2023 तक कंपनी के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 23 अगस्त, 2023 को पूरी हो सकती है।

कंपनी के बारे में जानकारी

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स सप्लाई चेन से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी का 25 देशों में बिजनेस है। कंपनी के चार बिजनेस वर्टिकल्स हैं- सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स, मैन्यूफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट सेल्स एंड सर्विस।

First Published : August 5, 2023 | 12:43 PM IST