टीका उत्सव दूसरी बड़ी लड़ाई की शुरुआत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:02 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में टीका उत्सव की शुरुआत की और इसे कोविड-19 से बचाव के लिए दूसरी बड़ी लड़ाई की शुरुआत बताया। उन्होंने वायरस से मुकाबला करने के लिए जनता को अनेक सुझाव दिए और व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर स्वच्छता पर जोर देने को कहा। मोदी ने कहा, ‘आज 11 अप्रैल यानी ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं। यह टीका उत्सव 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा।’ उन्होंने एक वक्तव्य में कहा कि जनता इन चार बातों का खासतौर पर ध्यान रखे, ‘ईच वन-वैक्सीनेट वन , ईच वन-ट्रीट वन , ईच वन-सेव वन और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन।’
प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा, ‘ईच वन वैक्सीनेट वन अर्थात जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो खुद जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें।’ उन्होंने कोविड उपचार में, मास्क को बढ़ावा देकर कोरोनावायरस से बचाव में अन्य लोगों की मदद करने की अपील की और कहा, ‘ईच वन-सेव वन अर्थात हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की रक्षा करे, हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का बचाव करे।’ प्रधानमंत्री ने समाज के लोगों, परिवारों से कोविड-19 की स्थिति में छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाने में सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि किसी को कोरोनावायरस संक्रमण होने की स्थिति में, छोटे निषिद्ध क्षेत्र (माइक्रो कन्टेनमेंट जोन) बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें।
मोदी ने कहा कि जहां पर संक्रमण का एक भी मामला आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाएं। उन्होंने कहा कि भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले देश में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई का एक महत्त्वपूर्ण तरीका छोटे प्रतिबंधित क्षेत्र बनाना भी हैं।
मोदी ने कहा, ‘संक्रमण का एक भी मामला आने पर हम सभी का जागरूक रहना, बाकी लोगों की भी जांच कराना बहुत आवश्यक है। हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि छोटे निषिद्ध क्षेत्र के प्रति कितनी जागरूकता हम लोगों में है। हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि जब जरूरत न हो, तब हम घर से बाहर न निकलें। हमारी सफलता इस बात पर तय होगी कि जो टीका लगवाने का हकदार है, उसे टीका लगे। इसका पूरा प्रयास समाज को भी करना है और प्रशासन को भी। हमारी सफलता इस बात पर तय होगी कि हम मास्क पहनने और अन्य नियमों का किस तरह पालन करते हैं।’ मोदी ने कहा, ‘हमें उस दिशा में बढऩा है जहां एक भी खुराक बेकार न जाए। इस दौरान हमें देश की टीकाकरण क्षमता के सर्वाेत्कृष्ट उपयोग की तरफ बढऩा है। ये भी हमारी क्षमता बढ़ाने का ही एक तरीका है। इन चार दिनों में व्यक्तिगत स्तर पर, समाज के स्तर पर और प्रशासन के स्तर पर हमें अपने-अपने लक्ष्य बनाने हैं, उन्हें प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास करना है।’    

First Published : April 11, 2021 | 11:49 PM IST