facebookmetapixel
क्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन‘मेक इन इंडिया’ की ओर झुका यूरोप, 6 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ईयू एफटीए वार्ताStock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए सस्ते होंगे शेयरBonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदा

SBI Car Loan: धनतेरस-दिवाली पर घर लाना चाहते हैं नई कार? ऑनरोड कीमत का 100% तक मिल जाएगा लोन; समझें पूरी प्रक्रिया

SBI कार लोन के लिए तीन अलग-अलग श्रेणी के 21 से 70 साल की उम्र तक के ग्राहक आवेदन कर सकते हैं

Last Updated- October 04, 2025 | 11:52 AM IST
SBI car loan
Representational Image

SBI Car Loan: इस धनतेरस-दिवाली नई कार घर लाने का प्लान कर रहे हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अच्छा ऑफर दे रहा है। बैंक नई कार के लिए ऑनरोड कीमत का 100 फीसदी तक फाइनैंस की सुविधा दे रहा है। ऑन रोड प्राइस में रजिस्‍ट्रेशन और इंश्‍योरेंस शामिल रहता है. साथ ही नई कार के लिए पेपरवर्क कम होगा और ब्याज दरें भी किफायती होंगी। फेस्टिव सीजन में बैंक ने प्रोसेसिंग फीस ‘निल’ कर रखी है।

SBI ने अपनी आ​धिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि वह नई कार के लिए सबसे बेहतरीन लोन ऑफर करता है। इसमें सबसे कम ब्याज दरें, सबसे कम ईएमआई, न्यूनतम कागजी कार्रवाई और त्वरित भुगतान शामिल है।

SBI Car Loan: कितनी हैं ब्‍याज दरें

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, नई कार के लिए बैंक 8.85% से 9.80% सालाना ब्याज पर लोन ऑफर कर रहा है। अगर कस्टमर का क्रेडिट स्कोर 800 या इससे ज्यादा है और 3-5 साल के लिए लोन लेता है, तो उसे बैंक मिनिमम 8.85 फीसदी (1 साल MCLR+0.10%) पर लोन मिल जाएगा। वहीं, 5 साल के ऊपर के लिए लोन की ब्याज दर 8.95% (1 साल MCLR+0.20%) होगी। बैंक का एक साल MCLR 8.75 फीसदी है। कस्‍टमर को एडवांस EMI देने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर कार लोन के लिए रिपेमेंट टेन्‍योर 3-7 साल होगा. यानी, अ​धिकतम 7 साल में कार लोन चुकाना होगा.

Also Read:  दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदना है? एक्सपर्ट्स से समझें खरीदारी का गोल्डन तरीका

SBI Car Loan: क्‍या है पात्रता

SBI कार लोन के लिए तीन अलग-अलग श्रेणी के 21 से 70 साल की उम्र तक के ग्राहक आवेदन कर सकते हैं।

पहली श्रेणी

इसमें केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (महारत्न/नवरत्न/मिनीरत्न) के रेगुलर कर्मचारी। डिफेंस वेतन पैकेज (डीएसपी), अर्धसैनिक वेतन पैकेज (पीएमएसपी) और भारतीय तटीय रक्षक पैकेज (आईजीएसपी) कस्टमर और विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों के शॉर्ट कमीशन अधिकारी शामिल हैं।
इस श्रेणी में आवेदक और सह-आवेदक या दोनों की की न्यूनतम सालान आमदनी 3 लाख रुपये होनी चाहिए। इन्हें नेट मासिक आय का 48 गुना तक मिल सकता है।

दूसरी श्रेणी

इसमें पेशेवर, स्व-नियोजित, व्यवसायी, स्वामित्व/साझेदारी फर्म और अन्य जो आयकर दाता हैं। इसमें श्रेणी में शुद्ध लाभ या सकल कर योग्य आय सालाना 3,00,000 रुपये होनी चाहिए। इसमें सह-आवेदक की आय को एक साथ जोड़ा जा सकता है।
इन्हें सभी मौजूदा लोन के डिप्रिसएशन और रिपेमेंट को जोड़ने के बाद आयकर रिटर्न के अनुसार शुद्ध लाभ या सकल कर योग्य आय का 4 गुना तक लोन मिल सकता है।

तीसरी श्रेणी

इसमें कृषि और इससे जुड़ी गतिवि​​धियों में शामिल लोग हैं। किसानों के मामले में आयकर रिटर्न की आवश्यकता नहीं है। इस श्रेणी में आवेदक और/या सह-आवेदक की संयुक्त शुद्ध सालाना आय न्यूनतम 4,00,000 रुपये होनी चाहिए। इन्‍हें सालाना आय का 3 गुना तक कार लोन मिल सकता है.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरी

बैंक के मताबिक, अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों के लिए कुछ नि​श्चित दस्तावेज जमा कराने होंगे।

1. वेतनभोगी (Salaried)

  • पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज के 2 फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • आय प्रमाण: नवीनतम सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • पिछले 2 वर्षों के आयकर रिटर्न (ITR) या फॉर्म 16
  • पहचान प्रमाण (किसी एक की प्रति): पासपोर्ट / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
    पते का प्रमाण (किसी एक की प्रति): राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली का बिल / जीवन बीमा पॉलिसी

2. गैर-वेतनभोगी / प्रोफेशनल / व्यवसायी

  • पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज के 2 फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • आय प्रमाण: पिछले 2 वर्षों के ITR
  • पिछले 2 वर्षों के आयकर रिटर्न (ITR) या फॉर्म 16
  • पिछले 2 वर्षों की ऑडिटेड बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट
  • शॉप एंड एस्टैब्लिशमेंट एक्ट प्रमाणपत्र / सेल्स टैक्स प्रमाणपत्र / एसएसआई पंजीकृत प्रमाणपत्र / साझेदारी की प्रति

3. कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों में लगे व्यक्ति

  • पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज के 2 फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल उत्पादन): खसरा और पट्टा/खतौनी (भूमि स्वामित्व दर्शाने वाला) फोटो सहित। सभी भूमि फ्रीहोल्ड होनी चाहिए और स्वामित्व का प्रमाण उधारकर्ता के नाम होना चाहिए
  • कृ​षि से जुड़ी गतिविधि (डेयरी, पोल्ट्री, प्लांटेशन/बागवानी): गतिविधियों के संचालन का दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करना होगा
  • पहचान प्रमाण (किसी एक की प्रति): पासपोर्ट / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
    पते का प्रमाण (किसी एक की प्रति): राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली का बिल / जीवन बीमा पॉलिसी

SBI Car Loan: ऑनलाइन कैसे करें आवेदन

SBI कार लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है. इसके लिए https://onlineapply.sbi.bank.in/personal-banking/auto-loan पर क्लिक कर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें और लोन कोटेशन हासिल करने के बाद आवेदन पूरा कर लें.

SBI कार लोन के अन्य फीचर्स

  • कार लोन पर सबसे कम ब्याज दरें और EMI
  • सबसे लंबा रिपेमेंट अवधि (7 साल तक)
  • ‘ऑन-रोड प्राइस’ पर फाइनेंसिंग। ऑन-रोड प्राइस में पंजीकरण और बीमा शामिल है।
  • कार लोन का ब्याज दैनिक घटती बैलेंस अमाउंट पर आधारित
  • नए पैसेंजर कार, मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) और SUV की खरीद के लिए।
  • कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं।
  • 2 साल बाद कोई फोरक्लोजर चार्ज नहीं।
  • ‘ऑन-रोड प्राइस’ का 100% तक फाइनेंसिंग।
  • कोई एडवांस EMI नहीं।
  • वैकल्पिक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कवर उपलब्ध।

कार लोन में है फ्लेक्सी पे विकल्प

बैंक अपने ग्राहकों के लिए विशेष फ्लेक्सी पे विकल्प देता है। इसके अंतर्गत ग्राहक दो विकल्प में से चुन सकते हैं। पहले 6 महीनों तक EMI नियमित EMI का 50 फीसदी होगी। भले ही लोन की अव​धि न्यूनतम 36 महीने हो। दूसरा, पहले 6 महीनों तक EMI नियमित EMI का 50% और अगले 6 महीनों तक EMI नियमित EMI का 75% होगी। भले ही लोन की अवधि न्यूनतम 60 महीने हो।

(नोट: कार लोन से जुड़ी नियम-शर्तों, पात्रता, ब्याज दरों समेत पूरी जानकारी SBI की आ​धिकारिक वेबसाइट से ली गई है।)

First Published - October 4, 2025 | 7:47 AM IST

संबंधित पोस्ट