SBI Car Loan: इस धनतेरस-दिवाली नई कार घर लाने का प्लान कर रहे हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अच्छा ऑफर दे रहा है। बैंक नई कार के लिए ऑनरोड कीमत का 100 फीसदी तक फाइनैंस की सुविधा दे रहा है। ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस शामिल रहता है. साथ ही नई कार के लिए पेपरवर्क कम होगा और ब्याज दरें भी किफायती होंगी। फेस्टिव सीजन में बैंक ने प्रोसेसिंग फीस ‘निल’ कर रखी है।
SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया है कि वह नई कार के लिए सबसे बेहतरीन लोन ऑफर करता है। इसमें सबसे कम ब्याज दरें, सबसे कम ईएमआई, न्यूनतम कागजी कार्रवाई और त्वरित भुगतान शामिल है।
SBI की वेबसाइट के मुताबिक, नई कार के लिए बैंक 8.85% से 9.80% सालाना ब्याज पर लोन ऑफर कर रहा है। अगर कस्टमर का क्रेडिट स्कोर 800 या इससे ज्यादा है और 3-5 साल के लिए लोन लेता है, तो उसे बैंक मिनिमम 8.85 फीसदी (1 साल MCLR+0.10%) पर लोन मिल जाएगा। वहीं, 5 साल के ऊपर के लिए लोन की ब्याज दर 8.95% (1 साल MCLR+0.20%) होगी। बैंक का एक साल MCLR 8.75 फीसदी है। कस्टमर को एडवांस EMI देने की जरूरत नहीं है। आमतौर पर कार लोन के लिए रिपेमेंट टेन्योर 3-7 साल होगा. यानी, अधिकतम 7 साल में कार लोन चुकाना होगा.
Also Read: दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदना है? एक्सपर्ट्स से समझें खरीदारी का गोल्डन तरीका
SBI कार लोन के लिए तीन अलग-अलग श्रेणी के 21 से 70 साल की उम्र तक के ग्राहक आवेदन कर सकते हैं।
पहली श्रेणी
इसमें केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (महारत्न/नवरत्न/मिनीरत्न) के रेगुलर कर्मचारी। डिफेंस वेतन पैकेज (डीएसपी), अर्धसैनिक वेतन पैकेज (पीएमएसपी) और भारतीय तटीय रक्षक पैकेज (आईजीएसपी) कस्टमर और विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों के शॉर्ट कमीशन अधिकारी शामिल हैं।
इस श्रेणी में आवेदक और सह-आवेदक या दोनों की की न्यूनतम सालान आमदनी 3 लाख रुपये होनी चाहिए। इन्हें नेट मासिक आय का 48 गुना तक मिल सकता है।
दूसरी श्रेणी
इसमें पेशेवर, स्व-नियोजित, व्यवसायी, स्वामित्व/साझेदारी फर्म और अन्य जो आयकर दाता हैं। इसमें श्रेणी में शुद्ध लाभ या सकल कर योग्य आय सालाना 3,00,000 रुपये होनी चाहिए। इसमें सह-आवेदक की आय को एक साथ जोड़ा जा सकता है।
इन्हें सभी मौजूदा लोन के डिप्रिसएशन और रिपेमेंट को जोड़ने के बाद आयकर रिटर्न के अनुसार शुद्ध लाभ या सकल कर योग्य आय का 4 गुना तक लोन मिल सकता है।
तीसरी श्रेणी
इसमें कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोग हैं। किसानों के मामले में आयकर रिटर्न की आवश्यकता नहीं है। इस श्रेणी में आवेदक और/या सह-आवेदक की संयुक्त शुद्ध सालाना आय न्यूनतम 4,00,000 रुपये होनी चाहिए। इन्हें सालाना आय का 3 गुना तक कार लोन मिल सकता है.
बैंक के मताबिक, अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों के लिए कुछ निश्चित दस्तावेज जमा कराने होंगे।
1. वेतनभोगी (Salaried)
2. गैर-वेतनभोगी / प्रोफेशनल / व्यवसायी
3. कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों में लगे व्यक्ति
SBI कार लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए https://onlineapply.sbi.bank.in/personal-banking/auto-loan पर क्लिक कर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें और लोन कोटेशन हासिल करने के बाद आवेदन पूरा कर लें.
बैंक अपने ग्राहकों के लिए विशेष फ्लेक्सी पे विकल्प देता है। इसके अंतर्गत ग्राहक दो विकल्प में से चुन सकते हैं। पहले 6 महीनों तक EMI नियमित EMI का 50 फीसदी होगी। भले ही लोन की अवधि न्यूनतम 36 महीने हो। दूसरा, पहले 6 महीनों तक EMI नियमित EMI का 50% और अगले 6 महीनों तक EMI नियमित EMI का 75% होगी। भले ही लोन की अवधि न्यूनतम 60 महीने हो।
(नोट: कार लोन से जुड़ी नियम-शर्तों, पात्रता, ब्याज दरों समेत पूरी जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।)