ग्रामीण आवास के लिए वित्तीय सहायता जारी करेंगे प्रधानमंत्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत उत्तर प्रदेश के 6,10,000 लाभार्थियों को करीब 2,691 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता देंगे।
इस सहायता में 5,30,000 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी किया जाना और 80,000 लाभार्थियों को दूसरी किस्त दिया जाना शामिल है, जिन्हें योजना के तहत पहली किस्त मिल चुकी है।
नवंबर, 2016 में शुरू की गई पीएमएवाई-जी के तहत देश भर में इस योजना के तहत 1.26 करोड़ मकान बन चुके हैं। हर लाभार्थी को मैदानी इलाके में 1.20 लाख रुपये और पहाड़ी व दुर्गम इलाके में 1.30 लाख रुपये अनुदान दिया जाता है।
लाभार्थियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत गैर कुशल श्रमिक और स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये अतिरिक्त सहायता दी जाती है।

First Published : January 19, 2021 | 11:37 PM IST