50 पार लोगों को मार्च से लगेंगे टीके

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:42 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को संसद को बताया कि 50 साल से अधिक उम्र वर्ग के लोगों को मार्च के दूसरे और चौथे सप्ताह के बीच कोविड के टीके लगने की शुरुआत हो सकती है। उन्होंने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘सही तारीख देना मुश्किल है लेकिन हमारा अनुमान है कि हम तीसरे चरण के लिए टीकाकरण शुरू कर सकते हैं और इसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग शामिल होंगे। इन सभी को मार्च से टीका लगाया जा सकता है।’
देश भर में करीब एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ 2 करोड़ अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हुई। अब तक, लगभग 50 लाख लाभार्थियों को कोविशील्ड या कोवैक्सीन के टीके की पहली खुराक दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘टीके से जुड़ा राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह समय-समय पर स्थिति का आकलन करेगा और टीके को बाजार में उपलब्ध कराने पर फैसला करेगा। इस बारे में आम जनता को अवगत कराया जाएगा।’
हर्ष वर्धन ने लोकसभा को यह भी बताया कि दुनिया भर के 22 देशों ने भारत से कोविड टीके के लिए अनुरोध किया है जिनमें ओमान, म्यांमार, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, अफ गानिस्तान, बांग्लादेश, ब्राजील, अल्जीरिया, मालदीव, मोरक्को, नेपाल, प्रशांत द्वीप समूह, सेशेल्स, मॉरीशस जैसे देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 15 देशों को अनुदान या अनुबंधित सहायता के रूप में भारत से टीका मिल चुका है। मंत्री ने बताया, ‘2 फरवरी तक टीके की 56 लाख खुराक अनुदान के तौर पर और 105 लाख अनुबंधित खुराक दी जा चुकी है।’
विशेषज्ञों की एक समिति उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एचआईवी, कैंसर, हृदय या पुरानी बीमारी से ग्रस्त लोगों को प्राथमिकता देने के लिए ब्योरा तैयार करने पर काम कर रही है।
टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत के लिए प्राथमिकता समूह की अगली श्रेणी से जुड़े दिशानिर्देशों की घोषणा टीके से जुड़े राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह द्वारा की जाएगी जिनमें 27 करोड़ लाभार्थी शामिल होंगे।
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और इस राशि को जरूरत के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। हर्ष वर्धन ने कहा, ‘टीकाकरण के शुरुआती चरण के लिए पीएम केयर फंड के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ  से भी पूंजी उपलब्ध कराई गई है।’
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा था कि एक बार टीकाकरण के पहले दो चरणों का काम स्थिरता से आगे बढ़ता है तब 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाए जाने का काम शुरू होगा। हर्ष वर्धन ने बताया कि फि लहाल सात टीके तैयार करने का काम चल रहा था जिनमें से तीन तीसरे चरण में और दो टीके क्लीनिकल परीक्षण के दूसरे चरण में थे। बाकी दो टीकेक्लीनिकल परीक्षण से पहले अग्रिम चरण में थे।

First Published : February 5, 2021 | 11:06 PM IST